भिवानी : समाजहित के कार्य ही परोपकार की भावना को जन्म देते हैं : किरण चौधरी

0
1698
TODAY EXPRESS NEWS ( Ajay verma ) भिवानी, 12 मई। किसी महापुरूष की याद में उनकी प्रेरणा स्वरूप किए गए समाजहित के कार्य ही परोपकार की भावना को जन्म देते हैं। ये बात आज कांग्रेस विधायक दल की नेता किरण चौधरी ने समीपी गांव हालुवास के बाबा बालकनाथ मंदिर में समाजसेवी स्व. भगीरथमल बुवानीवाला के 91वें जन्मदिवस के उपलक्ष्य में अग्रवाल वैश्य समाज द्वारा आयोजित नि:शुल्क विशाल चिकित्सा शिविर के उद्घाटन समारोह में अपना संबोधन देते हुए कही। मंदिर के महंत श्यामनाथ जी महाराज के सान्निध्य में आयोजित इस नि:शुल्क शिविर में सैंकड़ों लोगों से स्वास्थ्य लाभ लिया। शिविर के उद्घाटन समारोह में उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए विधायक दल की नेता ने कहा कि स्व. भगीरथमल बुवानीवाला ने आजीवन समाजसेवा विशेषकर शिक्षा के क्षेत्र में अनेकों कार्य किए। ऐसे समाजसेवी व्यक्तित्व की याद में आयोजित यह शिविर न केवल उनके आदर्शों को जीवित रखेगा बल्कि सही मायने में उनके प्रति हमारी श्रद्धांजली भी होगी। श्रीमती चौधरी ने कहा कि समाज में जो माहौल है उसे देखते हुए ऐसे परोपकारी कार्य ही हमें एक-दुसरे के साथ मिलकर जनसेवा के कार्यों को बढ़ावा देने की प्रेरणा देते हैं। किरण चौधरी ने कहा कि समाज के सभी लोगों को आपस मिलकर रहना चाहिए क्योंकि आज धर्म व जात के नाम पर जिस तरह से देश में भाई-चारे को बिगाडऩे का जो दुष्चक्र रचा जा रहा है उसके खिलाफ हमें मिलकर लडऩा होगा। उन्होंने कहा कि हमारे पुर्वजों द्वारा समाजसेवा के जो कार्य शुरू किए गए थे हमें उनके पद्चिन्हों पर चलकर इन पूण्य के कार्यों को निरन्तर जारी रखना चाहिए क्योंकि सच्चे मन से की गई समाजसेवा ही एक-दुसरे के सम्मान की भावना को बढ़ावा देती है। समारोह अध्यक्ष अशोक बुवानीवाला ने अपने संबोधन में कहा कि स्व. भगीरथमल बुवानीवाला ने आजीवन समाज के जरूरतमंद लोगों के लिए कार्य किया। आज उनके जन्मदिवस के उपलक्ष्य पर उन्हें सच्ची श्रद्धांजली देने के लिए ही इस चिकित्सा शिविर का आयोजन रखा गया है ताकि क्षेत्र के लोगों को विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों में रह रहे जरूरतमंदों को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा सकें। समारोह के दौरान वैश्य महाविद्यालय ट्रस्ट के प्रधान अधिवक्ता शिवरत्न गुप्ता ने भी स्व. भगीरथमल बुवानीवाला के जीवन से जुड़ें सस्मरण सुनाकर उन्हें श्रद्धांजली दी। कार्यक्रम में महंत केशव नाथ जी, बुवानीवाला परिवार जनकल्याण ट्रस्ट के प्रधान राधेश्याम बुवानीवाला, सुशील बुवानीवाला, नंद किशोर अग्रवाल, सतीश बेदी, विनोद मिर्घ, अधिवक्ता आर.के. कटारिया, शालूू जैन, रामप्रताप शर्मा, रमन ओसवाल, संदीप सिंह सरपंच, हरिश कुमार सरपंच, बलजीत जोगी, सुंदर लाल अग्रवाल, विरेन्द्र भोडूका, देवराज महता, मुकेश बंसल, मनीषा बंसल, रेखा गुप्ता, कोणार्क बुवानीवाला, सुधांशु सेहरावत, पंकज कसेरा, ऋषभ सिंघल, वासुदेव सागर राम गुप्ता, प्रवीण गुप्ता सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहें।
बॉक्स :
समाजसेवी स्व. श्री भगीरथमल बुवानीवाला के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में आयोजित इस नि:शुल्क चिकित्सा शिविर में लगभग 348 के करीब रोगियों ने अपनी जांच करवाई। शिविर में कांग्रेस विधायक दल की नेता किरण चौधरी ने भी अपनी स्वास्थ्य जांच करवाई और चिकित्सकों की टीम से विमर्श किया। ऑरटीमिस हॉस्पिटल गुरूग्राम के अनुभवी हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. कर्नल मनजींदर सिंह संधु निर्देशक की टीम एवं रीढ़ की हड्डी के विशेषज्ञ डॉ. हितेश गर्ग तथा मैडिसन विशेषज्ञ डॉ. गौरव अरोड़ा तथा शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. सुभाष अग्रवाल द्वारा रोगियों की जांच कर उन्हें स्वास्थ्य सेवाएं दी गई। शिविर में हृदय, रीढ़ की हड्डी, स्तन कैंसर एवं अलर्जी से संबंधित रोगियों ने अपनी जांच करवाकर स्वास्थ्य लाभ लिया। शिविर में शारीरिक जांच, मधुमेह, रक्तचाप, ईसीजी, ईको एवं मैमोग्राफी की नि:शुल्क सेवाओं के साथ-साथ दवाईयां भी प्रदान की गई।

CONTACT : AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY