भारी संख्या में दर्शक पहुंचे पद्मावत का पहला शो – कहा बिना किसी डर के आये है फिल्म देखने

0
1190
TODAY EXPRESS NEWS ( AJAY VERMA ) फरीदाबाद में पुख्ता सुरक्षा के बीच एसआरएस मॉल में पद्मावत फ़िल्म का पहला शो देखने पहुंचे दर्शक। इस शो की बुकिंग पहले ही एडवांस में फुल हो चुकी थी. दर्शको ने कहा की वह बिना किसी डर के फिल्म देखने आये है. दर्शको का कहना था की फिल्म देखना उनका अधिकार है इसलिए हिन्दुस्तान में तालिबानी फरमान चल सकता । उन्होंने कहा की इतिहास को हमने किताबो में पढ़ा था और अब वह फिल्म के माध्यम से इसे जानना चाहते है फिल्म को सिर्फ मनोरंजन की दृष्टि से ही देखना चाहिए। इसलिए किसी किस्म का बवाल पैदा करना ठीक नहीं है। उन्होंने कहा की फिल्म देखने का अधिकार उन्हें सुप्रीम कोर्ट ने दिया है और इस फिल्म में आपत्ति जनक सीन पहले ही कट हो चुके है फिर इसका विरोध क्यों ???  
फिल्म देखने वाले दर्शक
CONTACT : AJAY VERMA 9953753769 , 9716316892
EMAIL : faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY