TODAY EXPRESS NEWS : फरीदाबाद। अखिल भारतीय युवा कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष केशव चंद यादव के निर्देश पर देश में पेट्रोल-डीजल के दामों में हो रही बेतहाशा वृद्धि को लेकर आज युवा कांग्रेस बल्लभगढ़ के अध्यक्ष चुन्नू राजपूत के नेतृत्व में सैकड़ों युवा कार्यकर्ताओं ने अंबेडकर चौक पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व पेट्रोलियम मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान के पुतले फूंके। तयशुदा कार्यक्रमानुसार युवा कांग्रेस कार्यकर्ता सुबह मोहना रोड सिटी पार्क पर इक_े हुए और वहां से प्रधानमंत्री मोदी की शव यात्रा निकालते हुए अंबेडकर चौक पर पहुंचे, जहां उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व पेट्रोलियम मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान का पुतला फूंककर अपना रोष प्रकट किया। इस दौरान युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ‘मोदी सरकार मुर्दाबाद’ भाजपा सरकार मुर्दाबाद ‘पेट्रोलियम मंत्री मुर्दाबाद के नारे लगाकर अपना विरोध दर्ज कराते हुए सरकार से मांग की कि तुरंत पेट्रोल-डीजल के दाम कम करके लोगों को राहत दी जाए। उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए चुन्नू राजपूत ने कहा कि मोदी सरकार में पेट्रोल-डीजल के दामों में बेतहाशा वृद्धि ने लोगों के समक्ष कई तरह की परेशानियां खड़ी कर दी है। एक तरफ तो प्रधानमंत्री देश से महंगाई के खात्मे की बात करते है, जबकि दूसरी तरफ पेट्रोल-डीजल के दाम अपने रिकार्डतम स्तर पर पहुंच चुके है, उन्हें कम करने के लिए सरकार कोई उचित कदम नहीं उठा रही। श्री राजपूत ने कहा कि जब देश व प्रदेश में कांग्रेस की सरकार थी तो यही भाजपाई अर्धनग्र होकर सरकार पर महंगाई का ताना कसते थे परंतु आज जब देश व प्रदेश में भाजपा की सरकार है और महंगाई व भ्रष्टाचार सुरसा की मुंह की तरह बढ़ रहा है तो भाजपा नेता चुप्पी क्यों साधे हुए है? उन्होंने कहा कि अगर इसी प्रकार पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ते रहे तो वह दिन दूर नहीं, जब पेट्रोल 100 रुपए लीटर की कीमत पर पहुंच जाएगा और उस दौरान देश में हर जरुरी वस्तु के दामों में भी इजाफा होगा। श्री राजपूत ने कहा कि चुनावों से पूर्व महंगाई व भ्रष्टाचार को खत्म करने का नारा देकर सत्ता में आई भाजपा ने चार वर्षाे मेें देश की जनता को सिर्फ महंगाई व भ्रष्टाचार की सौगात दी है। सरकार की जनविरोधी नीतियों से आज किसान, मजदूर, कमेरा, व्यापारी व आम आदमी हर वर्ग परेशान है और इस सरकार से छुटकारा पाना चाहता है। चुन्नू राजपूत ने सरकार को चेताते हुए कहा कि अगर जल्द ही पेट्रोल-डीजल के दामों में कमी नहीं की गई तो युवा कांग्रेस कार्यकर्ता भाजपा सरकार के खिलाफ सडक़ों पर उतरकर जनांदोलन करने से गुरेज नहीं करेगी। इस मौके पर बल्लभगढ़ युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष रविन्द्र भड़ाना, युवा महासचिव ओमपाल ठाकुर, संजीव सिंगला, विश्वेश भाटी, मोनू ठाकुर, हरेंद्र सोलंकी, रणवीर चौहान, गुलशन शर्मा, राहुल राजपूत, नवनीत तोमर, आकाश ठाकुर, दीपक बंसल, मोनू चौधरी, फजर, आकाश माहौर, आशू चौहान, दिनेश चौधरी, नीरज शर्मा, आकाश कुमार, कन्हैया, अजय कुमार, सोनू सोलंकी, देवेंद्र पंडित, सुनील ठाकुर, विकास भाटी सहित अनेकों युवा कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे।
( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )