भाजपा सरकार में नारकीय जीवन जीने को मजबूर क्षेत्र की जनता : ललित नागर

0
1170

TODAY EXPRESS NEWS : फरीदाबाद। तिगांव विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेसी विधायक ललित नागर ने भाजपा सरकार के साढ़े चार वर्षाे को क्षेत्र की जनता के लिए वनवास करार देते हुए कहा कि इस सरकार के कार्यकाल में विकास के नाम पर कई लोग तो अपना विकास कर गए किंतु क्षेत्र की जनता विकास से उपेक्षित ही रह गई। कितनी बड़ी विंडबना है कि प्रदेश के साथ-साथ नगर निगम में भी भाजपा की छोटी सरकार है और इसके बावजूद तिगांव क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली कालोनियां की स्थिति बद से बदत्तर है और यहां विकास दूर-दूर तक नजर नहीं आता, जिसके चलते लोग नारकीय जीवन जीने को मजबूर है। श्री नागर ने उन लोगों को करार जवाब दिया जो लोगों में भ्रामक प्रचार कर रहे है कि विधायक के पास विकास कराने के लिए फंड होता है। उन्होंने मंच के माध्यम से उन भाजपाईयों को चेताते हुए कहा कि अगर सरकार यह सिद्ध कर दे कि विधायक ललित नागर के नाम से एक रुपए की ग्रांट आज तक जारी हुई है तो वह राजनीति से सन्यास ले लेंगे।  उन्होंने कहा कि आज प्रदेश की जनता एक बार फिर कांग्रेस पार्टी को उम्मीद भरी नजरों से देख रही है कि कब चुनाव आए और इस भ्रष्टाचार की जननी भाजपा सरकार को सबक सिखाया जाए। श्री नागर क्षेत्र की कालोनियों में चलाए जा रहे ‘आपका विधायक-आपके द्वार’ कार्यक्रम के तहत ओम एंक्लेव पार्ट-2 मेें स्थानीय लोगों द्वारा आयोजित स्वागत समारोह में उपस्थितजनों को संबोधित कर रहे थे। इससे पूर्व कालोनी में पहुंचने पर स्थानीय लोगों ने विधायक ललित नागर का फूल मालाओं से भव्य स्वागत करते हुए कालोनीवासियों ने विधायक ललित नागर के समक्ष अपनी समस्याएं रखते हुए बताया कि दिल्ली से सटा होने के कारण इस इलाके में सीवरेज का गंदा पानी ओम एंक्लेव व अगवानपुर में डाल दिया जाता है, जिसके चलते यहां गंदगी का साम्राज्य स्थापित है, इस गंदे पानी से बीमारियां फैलने का अंदेशा बना रहता है परंतु प्रशासन इस ओर कतई ध्यान नहीं देता। वहीं बिजली विभाग द्वारा यहां के लोगों को अनाप-शनाप बिल भेज दिए जाते है, जिन्हें ठीक करवाने के लिए लोगों को कई-कई दिनों तक विभाग के चक्कर लगाने पड़ते है। इसके अलावा उनकी कालोनी में टूटी सडक़ें, पीने के पानी, सीवरेज सिस्टम न होना, अस्पताल, स्कूल आदि की कमी के चलते लोगों को परेशानियां पेश आती है। वहीं नगर निगम अधिकारी यहां मकान बनाने की एवज में रिश्वत मांगते है और न देने पर मकानों को तोडऩे की धमकी देते है। इसके अलावा कालोनी में ईको ग्रीन वाले मनमानी करते हुए कूडा उठाने की आड में मनमाफिक पैसा वसूलते है तथा कालोनी में अनेकों ऐसे बुजुर्ग है, जो आज भी पैंशन की बाट जोह रहे है। कालोनीवासियों की समस्याएं सुनने के बाद विधायक ललित नागर ने उन्हें आश्वस्त किया कि कालोनी में व्याप्त बिजली की समस्या को लेकर वह जल्द ही अधीक्षण अभियंता से मिलकर लोगों को राहत दिलाने का काम करेंगे वहीं अन्य समस्याओं को लेकर भी संबंधित अधिकारियों को निर्देश देंगे।  कालोनीवासियों को संबोधित करते हुए विधायक ललित नागर ने भाजपा सरकार को घेरते हुए कहा कि साढ़े चार साल के शासन में प्रदेश के लोगों को सिवाए झूठ की पोटली के अलावा और कुछ नसीब नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि  विकास की बड़ी-बड़ी बातें करने वाली भाजपा सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हुई है और सरकार का विकास केवल कागजों तक ही सिमट कर रहा गया है, जबकि जमीनी स्तर पर विकास शून्य है। भाजपा के बड़े नेता केवल आंकड़ों की बाजीगरी करके लोगों को जुमलों के जाल में फंसाने का काम कर रहे है। लेकिन उनके ये जुमले अब ज्यादा दिन तक चलने वाले नहीं क्योंकि प्रदेश की जनता अब भली भांति समझ चुकी है कि देश व प्रदेश का भला केवल कांग्रेस पार्टी ही कर सकती है। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि उन्हें घबराने की जरुरत नहीं क्योंकि आपके सहयोग व समर्थन से हरियाणा में कांग्रेस की सरकार पुन: बनेगी जिसके उपरांत आम छत्तीस बिरादरी का बिना किसी भेदभाव के सम्मान करते हुए विकास को तरजीह दी जाएगी और सभी कालोनियों में भी हुडा के सेक्टरों के समान विकास कार्य सम्पन्न करवाए जाएंगे।  इस मौके पर नरेंद्र राजपूत, अमान उल्लाह, सतीश मिश्रा, धर्मराज तिवारी, लल्लन झा, मनोज नागर, जगदीश तिवारी, गुड्डू सिन्हा, निजामुद्दीन, मोहम्मद अहसान, विपिन सिंह, सोहनपाल अगवानपुर, मंजीत सिंह, रामप्रसाद भरोसे, लाल बाबू, भोलेराम, रवि सिन्हा, अशोक कुमार, ओमा शंकर, राजकुमार माथुर, मुकुटपाल चौधरी, विक्की चोपडा, सुंदर नेताजी, सहित अनेकों कालोनीवासी मौजूद थे।

( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )


CONTACT FOR NEWS : JOURNALIST AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY