भाजपा सरकार की नाकामियों को जन-जन में उजागर करें युवा कार्यकर्ता : अभय चौटाला

0
1087

TODAY EXPRESS NEWS : फरीदाबाद। हरियाणा विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अभय चौटाला ने कहा है कि कार्यकर्ता संगठन की रीढ़ होते है क्योंकि कर्मठ कार्यकर्ताओं के दम पर ही पार्टी सत्तासीन होती है इसलिए कार्यकर्ताओं की मेहनत को नकारा नहीं जा सकता। श्री चौटाला ने कहा कि प्रदेश की जनता भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों से इस कद्र त्रस्त हो चुके है कि वह प्रदेश में अब बदलाव चाहते है और इनेलो जनता के लिए एक विकल्प बन रही है क्योंकि भाजपा और कांग्रेस एक सिक्के के दो पहलु है। इन दोनों ही सरकारों के कार्यकाल में जनता को झूठ व जुमलों के अलावा कुछ नहीं मिला इसलिए जनता प्रदेश में इनेलो की सरकार बनाने का मन बना चुकी है। श्री चौटाला गुरुग्राम स्थित आवास पर कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान युवा इनेलो फरीदाबाद के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष अजय भड़ाना ने अपनी नियुक्ति पर नेता प्रतिपक्ष अभय चौटाला का मुंह मीठा कराया और उनका आर्शीवाद लेते हुए उनका फूलों का बुक्के देकर आभार जताया। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वह मिशन 2019 को लेकर पूरी तत्परता से जुट जाए और जहां इनेलो पार्टी की जनकल्याणकारी योजनाओं का जन-जन में प्रचार प्रसार करें वहीं भाजपा की नाकामियों को जन-जन में उजागर करें ताकि जनविरोधी भाजपा सरकार को सत्ता से उखाड़ा जा सके। इस मौके पर युवा इनेलो फरीदाबाद के जिलाध्यक्ष अजय भड़ाना ने श्री चौटाला को विश्वास दिलाते हुए कहा कि फरीदाबाद में युवा इनेलो को मजबूत बनाने में वह कोई कोर कसर बाकि नहीं छोड़ेंगे और अधिक से अधिक युवाओं को पार्टी से जोडक़र मजबूत संगठन बनाएंगे और जल्द ही भाजपा सरकार के खिलाफ घर-घर अभियान चलाकर इस सरकार की सच्चाई लोगों के समक्ष लाने का काम करेंगे। इस मौके पर शशिबाला तेवतिया, लखन बेनीवाल, सोनेंदर भड़ाना, ज्ञानेन्द्र भड़ाना, उदयवीर पहलवान, कुंदन ठाकुर, नवीन बुआना, सन्नी, निशांत, प्रवेश, रोहित, विजय भड़ाना, राहुल, संदीप, पवन, राजेश, अंकित सहित अनेकों इनेलो कार्यकर्ता उपस्थित थे।

( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )


CONTACT FOR NEWS : JOURNALIST AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY