TODAY EXPRESS NEWS ( AJAY VERMA ) फरीदाबाद : भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष अनीता शर्मा ने बीती रात बी के अस्पताल का औचक दौरा किया, तो उन्हें रात्रि में बहुत सारी अनियमितताएं देखने को मिली। लेबर रूम में कोई भी डॉक्टर उपलब्ध नहीं था, स्ट्रेचर पर एक गर्भवती महिला अधमरी अवस्था में पड़ी हुई थी और कोई उसकी सुध लेने वाला नहीं था। मरीजों की इस प्रकार दुर्गती को देख महिला जिलाध्यक्ष अनीता शर्मा का पारा सातवें आसमान पर चढ़ गया और उन्होंने तुरंत सीएमओ गुलशन अरोड़ा को फोन किया तो उन्होंने पीएमओ को मौके पर भेजा और तुरंत अस्पताल में व्यवस्था बनाने को कहा। जिलाध्यक्ष ने अनियमितता बरतने वाले डॉक्टरों एवं स्टाफ पर सख्त कार्यवाही करने को कहा। उन्होंने कहा कि अगर अस्पताल में इस तरह की अनियमितता पाई गई तो वो इसकी शिकायत स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज से करेंगी। मरीजों एवं खासकर गर्भवती महिलाओं के साथ इस तरह की लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि वो लगातार बी के अस्पताल पर नजर रखेंगी और समय-समय पर मुआयना कर मरीजों का हाल-चाल पूछेंगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में मुख्यमंत्री मनोहरलाल के नेतृत्व में स्वास्थ्य एवं स्वच्छता में कहीं कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी।