भाजपा नेता किशन ठाकुर ने राजस्थान चुनावों के परिणामों पर जताया संशय

0
904

TODAY EXPRESS NEWS : भाजपा के वरिष्ठ नेता किशन ठाकुर ने राजस्थान चुनावों के परिणामों पर संशय जाहिर करते हुए कहा कि फिल्म पद्मावत से आहत हुए राजपूत समाज के विरोध का खामियाजा वसुंधरा को इस बार उठाना पड़ सकता है।उन्होंने राजस्थान चुनावों में भाजपा के लिए प्रचार प्रसार करते समय यह अनुभव किया है। यह बयान किशन ठाकुर ने प्रेस वार्ता के दौरान महाराणा प्रताप राजपूत सेवा समिति की प्रदेश कार्यकारिणी की घोषणा करते समय दिया । महाराणा प्रताप राजपूत सेवा समिति के प्रदेश अध्यक्ष किशन ठाकुर ने कार्यकारणी का विस्तार करते हुए 80 से ज्यादा लोगों को आज शामिल किया।  फरीदाबाद में महाराणा प्रताप सेवा समिति के प्रदेश अध्यक्ष किशन ठाकुर ने आज कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए 80 लोगों को शामिल किया है ।किशन ठाकुर ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि उनकी समिति पिछले 20 सालों से समाज के लिए कार्य कर रही है । फिलहाल उन्होंने फैसला लिया है कि उनके कार्यकर्ता गांव गांव जाकर शादियों में होने वाले बे फिजूलखर्ची और दहेज प्रथा को रोकने के लिए लोगों को जागरूक करेंगे।  वह चाहते हैं कि शादियों में अधिक आवाज वाले डीजे और बैंड बाजे बंद होने चाहिए, तो वहीं प्रदूषण फैलाने वाली आतिशबाजी रुकनी चाहिए । इसके लिए उनकी समिति कार्य कर रही है । इस दौरान किशन ठाकुर ने बताया कि राजस्थान के चुनावों के नतीजे 11 दिसंबर को आने है मगर उन्हें लगता है कि इस बार वसुंधरा राजे को नुकसान उठाना पड़ सकता है । बता दें कि वरिष्ठ भाजपा नेता किशन ठाकुर को राजस्थान के चुनावों में प्रचार-प्रसार करने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी । जहां उन्होंने अनुभव किया कि फिल्म पद्मावत से नाराज राजपूत समाज वसुंधरा राजे के पक्ष में नहीं है इसलिए इस बार वसुंधरा राजे को नाराज राजपूत समाज का खामियाजा उठाना पड़ सकता है।

( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )


CONTACT FOR NEWS : JOURNALIST AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY