TODAY EXPRESS NEWS ( AJAY VERMA ) फरीदाबाद, केन्द्र सरकार द्वारा पेश किए गए बजट को लेकर भाजपा किसान मोर्चा की बैठक कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल के कार्यालय पर आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता सुखबीर मलेरना, जिलाध्यक्ष किसान मोर्चा ने की। बैठक में केन्द्र की भाजपा सरकार द्वारा पेश किए गए बजट में आम जनता व किसानों के हित के लिए किए गए फैसलों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। जिलाध्यक्ष सुखबीर मलेरना ने बजट को आम जनता के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि गरीब, किसान और महिलाओं को विशेष तवज्जो दी गई है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में एक ऐसा बजट पेश किया गया है, जो देश की दिशा और गति बदलकर रख देगा। उन्होंने बताया कि सरकार ने किसानों को खरीफ फसलों के लिए भी लागत का डेढ़ गुना एमएसपी देने और इसके लिए नीति बनाने का ऐलान इस बार के बजट में किया है। जिससे किसानों को विशेष लाभ होगा और उनको खरीफ फसलों पर डेढ गुणा एमएसपी मिलेगा। मलेरना ने प्रधानमंत्री द्वारा बजट में पेश की गई स्वास्थ्य बीमा योजना को क्रांतिकारी कदम बताते हुए कहा कि बजट में घोषित स्वास्थ्य बीमा योजना को लेकर कहा है कि आयुष्मान भारत, स्वास्थ्य बीमा योजना से देश के 45 से 50 करोड़ लोगों को फायदा होगा। इससे दूसरी और तीसरी श्रेणी के शहरों में बड़े अस्पतालों की स्थापना की संभावना बढ़ गई है। उन्होंने बजट को सटीक और प्रभावी बताते हुए कहा कि इससे अच्छा बजट प्रस्तुत किया जाना नामुनकिन है, जिससे हर वर्ग लाभान्वित होगा। बैठक में महामंत्री प्रहलाद बांकुरा महामंत्री, मुकेश यादव, प्रकाश भाटी प्रदेश सचिव किसान मोर्चा, तीरथ रावत, सुरेन्द्र शर्मा, प्रवेश मांदकोल, कपिल कौशिक सहित फरीदाबाद विधानसभा के सभी किसान मोर्चा के पदाधिकारी, जिला एवं सभी मंडल अध्यक्ष एवं मंडल प्रभारी मौजूद थे।