भाजपाईयों की स्मार्ट सिटी देशभर में नरक सिटी के रुप में हुई विख्यात : ललित नागर

0
960

TODAY EXPRESS NEWS : फरीदाबाद। तिगांव विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेसी विधायक ललित नागर ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल के चार साल व स्मार्ट सिटी फरीदाबाद को लेकर भाजपा सरकार पर बड़ा तंज कसते हुए कहा कि सरकार चार साल में तिगांव विधानसभा क्षेत्र सहित समूचे फरीदाबाद में कोई भी एक ऐसा विकास कार्य गिनवाए, जिसका इनके द्वारा शिलान्यास करने के बाद उद्घाटन कर उस परियोजना को जनता को समर्पित किया गया हो। भाजपा ने विकास कार्याे के नाम पर फरीदाबाद को फकीराबाद बनाने का काम किया है, जबकि स्मार्ट सिटी के नाम पर फरीदाबाद की पहचान अब समूचे हरियाणा ही नहीं बल्कि देशस्तर पर नरक सिटी के रुप में विख्यात हुई है। उन्होंने कहा कि  भाजपाईयों ने चार साल सत्ता की मलाई की चिकनाहट में केवल लोगों के समक्ष झूठे जुमले फेंक लोगों को गुमराह करने का काम किया है। हालात ऐसे बन गए है कि कर्मचारी से लेकर आम वर्ग तक आज अपनी मांगों को लेकर सडक़ों पर है। लोग इस इंतजार में है कि कब चुनाव हो और वह कब इस झूठी जुमलेबाज सरकार को वोट की चोट से जवाब देकर सबक सिखाने का काम करें। विधायक नागर तिगांव विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले अगवानपुर में कालोनीवासियों द्वारा आयोजित सभा को संबोधित कर रहे थे।

विधायक नागर को इससे पूर्व युवा बिग्रेड द्वारा सैकड़ों मोटरसाइकिलों के काफिले के साथ खुली जीप में एक जुलूस के साथ सभास्थल तक लाया गया, जहां कालोनीवासियों द्वारा विधायक का फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया गया। सभा में आए कालोनीवासियों ने विधायक के समक्ष जनसमस्याओं को लेकर सरकार के प्रति जमकर रोना रोते हुए कहा कि भाजपा राज में कालोनियां अपनी दुर्दशा पर आंसू बहाने पर मजबूर हो गई है। यहां के लोगों के दुख-दर्द को सुनने वाला कोई नहीं है। सडक़ों, पानी, सीवरेज, बिजली व सफाई आदि सभी मूलभूत सुविधाओं को लेकर यहां के लोगों के साथ सौतेला व्यवहार बरता जा रहा है, जिससे लोग त्राहि-त्राहि करने को मजबूर है, जिस पर विधायक ने उन्हें आश्वस्त किया कि उन्होंने हमेशा क्षेत्र की आवाज को सडक़ से लेकर विधानसभा तक बुलंद करने का काम किया है और अब वह इन कालोनियों में विकास को लेकर बरते जा रहे भेदभाव पर भी सरकार को घेरते हुए निगम मुख्यालय पर हजारों-हजारों की संख्या में क्षेत्रवासियों के साथ जोरदार विरोध प्रदर्शन कर सोई हुई सरकार के प्रतिनिधियों व प्रशासन को जगाने का काम करेंगे और फिर भी अगर सत्ता के मद में चूर मंत्री और विधायक नहीं जागे तो कांग्रेस सरकार बनते ही सबसे पहले विकास का पिटारा इन्हीं कालोनियों से खोला जाएगा। विधायक ललित नागर ने अपने संबोधन में केंद्रीय राज्यमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि बड़े ही दुख का विषय है कि लोकसभा चुनाव में यहां के जिन लोगों ने उन्हें सांसद बनाकर केंद्र में मंत्री बनाया और फिर उन्हीं के बेटे को पार्षद बनाकर नगर निगम में वरिष्ठ उपमहापौर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, आज वही लोग अपनी उपेक्षा का रोना रो रहे है। उन्होंने कहा कि मंत्री जी आखिरकार इन लोगों का क्या कसूर है, जो ये लोग विकास सहित सभी मूलभूत सुविधाओं से महरुम है। इनके दिन कब अच्छे आएंगे। उन्होंने उपस्थित लोगों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आज वह जो कुछ भी है, आप सभी लोगों द्वारा दिए गए आर्शीवाद व समर्थन की बदौलत है और उन्हें विश्वास दिलाते है कि आपका यह संघर्ष व्यर्थ नहीं जाएगा और जल्द ही इस तिगांव विधानसभा क्षेत्र में शहरी कालोनियों में देहात गांवों के दिन बदलेंगे और यह क्षेत्र विकास के मामले में हरियाणा में अपनी एक अलग पहचान कायम करेगा।  इस अवसर पर गढ़वाल सभा के पूर्व अध्यक्ष राकेश घडिय़ाल, देवेन्द्र अवाना, अमोद प्रधान, राव नरबीर, दिनेश शर्मा, लवकुश मिश्रा, देवेन्द्र तोंगड़, पुष्पेन्द्र सिंह, प्रोफेसर शैलेन्द्र सिंह, रामप्रकाश चौधरी, प्रवीन नम्बरदार, प्रमोद कर्ण, किशन शर्मा, जगत सिंह रावत, राजकुमार प्रधान, फतेह सिंह डांगी, कंवर सिंह अवाना, आर.बी.माथुर, मामा मकसूद, ताहिर खान, रियाज खान, लालबाबू शर्मा, मुकुटपाल चौधरी, किशन दत शर्मा, मनोज नागर, बाबूलाल रवि, सुन्दर नेताजी, सुनील ठाकुर, पिन्टू पांडे, शोभाराम भाटी , विक्की चोपड़ा, मुकेश कुमार, सुनील भाटी चेयरमैन, गंगाराम नरवत सहित अनेकों कालोनीवासी मौजूद थे।

( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )


CONTACT FOR NEWS : JOURNALIST AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY