भगवान परशुराम की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा 22 को खेड़ी में

0
929
TODAY EXPRESS NEWS ( AJAY VERMA )फरीदाबाद, 7 जनवरी। अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा की बैठक का आयोजन रविवार को सैक्टर-12 स्थित कार्यालय में किया गया। जिसकी अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष पं. सुरेन्द्र शर्मा बबली ने की। बैठक में विभिन्न सामाजिक मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई। इसके अलावा 22 जनवरी को खेड़ीकलां में भगवान परशुराम की मूर्ति का प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम रखा गया। इससे पूर्व अखंड रामायण पाठ किया जाएगा। पं. सुरेन्द्र शर्मा ने भगवान परशुराम की महिमा का गुणगान करते हुए कहा कि भगवान परशुराम ब्राह्मण समाज के सिरमौर है और हमारा यह कर्तव्य बनता है कि जितना हो सके उनका गुणगान व नामोच्चारण करना चाहिए। हमें उनसे प्रेरणा लेकर अपने आपको मजबूत एवं सैद्धांतिक बनाना चाहिए। जिस प्रकार से उन्होंने अपने सिद्धांतों एवं सच्चाई के लिए अपने प्राणों की परवाह नहीं कि, उसी प्रकार हमें भी समाज में सिद्धांतों, सच्चाई और धर्म का अनुपालन करना चाहिए। बैठक में उनके साथ अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा के पं. एल आर शर्मा, पं. कृष्णकांत, पं. ललित, पं. रमण भारद्वाज, ललित बघौला, बंटी साहपुरा, मोहित साहपुरा, तेजपाल खेड़ीकलां, कृष्ण पाराशर, लक्ष्मण भारद्वाज आदि मौजूद थे। 

 

CONTACT : AJAY VERMA 9953753769 , 9716316892
EMAIL : faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY