रेप के बढ़ते मामलो को लेकर इनेलो महिला विंग ने लघुसचिवालय के सामने दिया धरना

0
810
TODAY EXPRESS NEWS ( AJAY VERMA ) यह नज़ारा सेक्टर 12 स्थित लघुसचिवालय का है जिसके सामने इनेलो पार्टी की महिला विंग ने धरना दिया हुआ है. महिलाओ और बच्चियों के साथ बढ़ती रेप की घटनाओ को लेकर कांग्रेस के बाद अब इनेलो पार्टी भी सक्रिय हो गयी है. जिसके चलते फरीदाबाद में आज इनेलो पार्टी महिलाओ मोर्चा की जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में महिलाओ ने लघुसचिवालय पर धरना दिया और सरकार और पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
इनेलो महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष जगजीत कौर ने कहा की जहाँ आज देश भर में हर रोज रेप के केस बढ़ रहे है वहीँ हरियाणा देश में रेप के मामलो में सबसे ऊपर के स्थान पर पहुंच गया है जहाँ ऐसा कोई दिन नहीं होता की हरियाणा में रेप न हुआ हो. उन्होंने सरकार और पुलिस प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा की आज सरकार और पुलिस महिलाओ और बच्चियों को बलात्कारियो से सुरक्षित रखने में नाकाम हो चुकी है जिसके चलते वह आज धरना प्रदर्शन कर रही है और विरोध स्वरूप वह डीसी को ज्ञापन सौपेंगी। उन्होंने कहा की वह महिलाओ के प्रति बढ़ते अपराधों को लेकर जहाँ प्रदर्शन तो करती रहेंगी वहीँ इनेलो पार्टी के कार्यकर्ता गली – गली जाकर लोगो को महिलाओ के प्रति सम्मान की भावना जागृत करने के लिए जागरूकता कार्यक्रम भी करेगी।

CONTACT : AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY