बड़खल गांव में तेंदुए ने किया हमला – 18 बकरियों को मार डाला

0
2038

TODAY EXPRESS NEWS : फरीदाबाद के बड़खल विधान सभा क्षेत्र की अरावली की पहाड़ियों से सटे बड़खल गांव में कल देर रात अचानक से तेंदुए के हमले से गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है. तेंदुए ने रात करीब दो बजे बड़खल गांव के 4 अलग अलग घरो में घुस कर 18 बकरियों पर हमला किया था सुबह होने पर चार बकरियां ज़िंदा घायल पायी गयी थी जिनकी दोपहर तक मौत हो गयी. इस तरह तेंदुए के हमले में कुल 18 बकरियां घायल हो गयी. इस बात की सूचना गावासियो ने इलाके में ही रहने वाले आप नेता धर्मबीर भड़ाना को दी जिन्होंने मौके पर पहुंचकर हालात देखे और तुरंत पुलिस को सूचना दे दी. वहीँ गांव में दहशत का माहौल देखते हुए उन्होंने महिलाओ और बच्चो को समझाया की वह जब तक ख़तरा टल नहीं जाता तब तक कोई भी शाम को घर से बहार न निकले। इस मौके पर उन्होंने प्रशासन और सरकार से अपील भी की है की अरावली वन क्षेत्र से जुड़े सभी गांवो में कटीली तारो से जंगल और गांव के बीच 15 फुट की फेंसिंग करवाई जाए ताकि कोई भी जंगली जानवर किसी को भी अपना शिकार न बना सके . वहीँ मौके पर पहुंची पुलिस ने भी मौके का जायजा लिया और कहा की इसकी सूचना वन विभाग को दी जायेगी और प्रशासन से बात करके उचित कार्यवाही की जायेगी।  दरअसल बीती रात करीब दो बजे गांव में एक तेंदुआ घुस आया और उसने गांव के चार अलग – अलग घरो में घुसकर पालतू बकरियों को उनकी गर्दन पर वार किया और उनका दम घोटकर उनकी जान ले ली. तेंदुए का शिकार एक नहीं दो नहीं बल्कि 18 बकरियां हुई इसके अलावा कुछ बकरियां ज़िंदा रह गयी जिनकी हालत गंभीर बनी हुई है. इस बात की सूचना गांव के लोगो ने स्थानीय निवासी और आप नेता धर्मबीर भड़ाना को दी जिस पर वह मौके पर पहुंचे और देखा की किस कदर तेंदुए ने बीती रात बकरियों के साथ मौत का खेल खेला। इस बात से चिंतित होकर धर्मबीर भड़ाना ने लोगो को समझाया की वह शाम होते ही घरो से बाहर न जाए वहीँ उन्होंने प्रशासन और सरकार से मांग की है की अरावली के वन क्षेत्रों से सटे हुए गावो और जंगलो के बीच 15 – 15 फुट की कटीली तारो की फेंसिंग करवाई जाए ताकि कोई भी जंगली जानवर जंगल से भटक कर गांव में प्रवेश ना कर सके और लोग सुरक्षित रहे. वहीँ भड़ाना ने पीड़ित गांववासियो के लिए मुआवजे की मांग भी की है क्योंकि तेंदुए ने जिन गांववासियो की बकरियों को  मारा है वह इन बकरियों का दूध बेचकर दो वक्त की रोजी रोटी कमाते थे लेकिन अब उनके जानवर मर चुके है  ऐसे में उन्हें सुरक्षा और रोजगार की चिंता सताने लगी है.  वहीँ पीड़ित गांववासियो को अब अपने बच्चो और अपनी ज़िंदगी की सुरक्षा  की चिंता सताने लगी है. गांव वालो को डर है की अब यह तेंदुआ कभी भी फिर से हमला कर सकता है.  उनका कहना था की उनके बच्चे अक्सर यहाँ खेलते रहते है.  वही सूचना पाकर मौके पर पहुंची इलाके की पुलिस ने घटना स्थल का दौरा किया और वन विभाग को सूचना दी. उन्होंने बताया की तेंदुए ने कुल 18 बकरियों पर हमला कर उन्हें मार डाला है. उन्होंने कहा की सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस अपनी निगाह बनाय हुए है.

( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )


CONTACT FOR NEWS : JOURNALIST AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY