बड़खल गाँव में अगर मूलभूत सुविधाओं को दुरुस्त नहीं किया गया तो करेंगे आंदोलन-धर्मबीर भड़ाना

0
936

TODAY EXPRESS NEWS ( AJAY VERMA ) बड़खल विधानसभा की मूलभूत सुविधाओ को लेकर आप पार्टी के वरिष्ठ नेता  धर्मबीर भड़ाना के नेतृत्व में बड़खल परिवार सेवा समिति के पदाधिकारीयो ओर कार्यकर्ताओ ने नगर निगम कमिशनर को ज्ञापन सौंपा और चेतावनी दी की यदी उनकी मांगे नही मानी गयी तो पूरा बड़खल गांव सड़को पर उतर कर आंदोलन करेगा । वरिष्ठ नेता धर्मवीर भड़ाना ने कहा बड़खल गाँव के नाम पर इस क्षेत्र का नाम बड़खल विधानसभा रखा गया था लेकिन आज बड़खल गाँव खुद ही मूलभूत सुविधाओ को लेकर उपेक्षित है ।

वरिष्ठ नेता धर्मबीर भड़ाना का कहना था कि आज बड़खल गाव मूलभूत सुविधाओं को तरस रहा है इसलिए आज संस्था द्वारा नगर निगम कमिश्नर के नाम ज्ञापन सौंपा गया है और यदि उनकी मांगें पूरी नही हुई तो बड़खल गाव के लोग सड़कों पर उतारने को मजबूर होंगे । उन्होंने कहा कि इस विधानसभा के शहरी क्षेत्रों में बनने वाली सड़क भी अधूरी पड़ी है और धूल के गुब्बार यहां उठते रहते है । उनका आरोप था कि क्षेत्र में कोई विकास नही हो रहा है और बड़खल गांव के लोग अपने आप को अपेक्षित महसूस कर रहे है.

CONTACT : AJAY VERMA 9953753769 , 9716316892

EMAIL : faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY