बड़खल क्राइम ब्रांच इंचार्ज अनिल छिल्लर की टीम ने शातिर मोबाइल सनेचरों को किया गिरफ्तार

0
2327

TODAY EXPRESS NEWS ( AJAY VERMA ) क्राइम ब्रांच बड़खल ने ऐसे दो शातिर अपराधियों को काबू करने में सफलता हासिल की है जो महिलाओ और अन्य लोगो से उस समय महंगे फोन छीनकर फरार हो जाते थे जब यह लोग फोन पर बातचीत करने में मशगूल होते थे. क्राइम ब्रांच ने इन आरोपियों के कब्जे से छीने गए 13 महंगे मोबाइल फोन बरामद किये है. इससे पहले यह अपराधी पिछले साल करीब आधा दर्जन चैन सनेचिंग की वारदातों के इल्जाम में जेल जा चुके है लेकिन इसी वर्ष जनवरी में बाहर आने के बाद इन्होने महंगे मोबाइल छीनकर फरार होना शुरू कर दिया था.

क्राइम ब्रांच बड़खल के इंचार्ज ने बताया की यह शातिर अपराधी शाम के समय फोन पर बात करने वाली महिलाओ को जायदातर अपना निशाना बनाते थे और फोन छीनकर फरार हो जाते थे. उन्होंने बताया की इन अपराधियों से 13 मोबाइल बरामद किये गए है और यह आदतन अपराधी है. क्राइम ब्रांच के अनुसार नशे की लत पूरी करने और अय्याशी के लिए यह अपराधी वारदातों को अंजाम देते थे.
अनिल छिल्लर – इंचार्ज – क्राइम ब्रांच बड़खल ( फरीदाबाद )

CONTACT : AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY