ब्रेकिंग फरीदाबाद : शराब के नशे में अनियंत्रित कार दीवार से टकराई ( देखिए तस्वीर )

0
1060

टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ ( रिपोर्ट सिटी जर्नलिस्ट – सौरभ सदाना ) फरीदाबाद के सेक्टर नौ इलाके में देर रात दिखा ड्रंक & ड्राइव का कहर । शराब के नशे में धुत स्विफ्ट कार चालक ने गाड़ी पर नियंत्रण खो दिया ओर गाड़ी सड़क किनारे एक दीवार से टकरा गई । जिसके चलते जहां गाड़ी को भारी नुकसान हुआ वहीं कार चालक को गंभीर चोटें आई है । जिसे हस्पताल में इलाज के लिए भेज दिया गया था । इस खबर से संबंधित फोटो को टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के पाठक एवम सिटी जर्नलिस्ट सौरभ सदाना ने भेजा था । जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि यह हादसा आज रात 3:30 बजे हुआ हुआ था ।हालांकि उन्हें इसकी सूचना सुबह वाचमैन के ज़रिए पता चली थी जिसके बाद उन्होंने टुडे एक्सप्रेस न्यूज को इस कार की फ़ोटो खींचकर हमारे टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के ग्रुप में शेयर की । फिलहाल ये नही पता लग पाया है कि इस कार में ओर कितने लोग सवार थे। वही इस मामले में यह गनीमत रही कि इसमें किसी की मौत की कोई खबर नही मिली।

टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ की अपील ( कृपया शराब पीकर वाहन न चलाये क्योंकि आपका ओर किसी ओर का घर मे कोई इंतज़ार कर रहा है )

संपर्क करें : 9953753769 , 9716316892

Email : faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY