ब्राहमणो के लिए राष्ट्र हमेशा से प्रथम रहा है: विधायक टेकचंद शर्मा

0
868

TODAY EXPRESS NEWS ( REPORT BY AJAY VERMA ) फरीदाबाद मैं आयोजित अखिल भारतीय ब्राहमण एकता सम्मेलन जिसे अखिल भारतीय ब्रह्षि समाज द्वारा आयोजित किया गया था मे समाज के बुद्धिजीवी एवं प्रतिष्ठित समाजसेवी राजनीतिक एवं गणमान्य ब्राह्मणों ने भाग लिया इस अवसर पर भारी मात्रा में पहुंचे ब्राह्मण समाज ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई इस अवसर पर बड़खल विधानसभा क्षेत्र से विधायक श्रीमती सीमा तिरखा पृथला विधानसभा के माननीय विधायक श्री टेकचंद शर्मा जी हरियाणा पंजाब बार काउंसिल इंनरोलमेंट अध्यक्ष श्री ओ पी शर्मा जी भाजपा महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष बहन अनीता शर्मा जी भाजपा किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष भाई सुखवीर शर्मा जी प्रसिद्ध कथा वक्ता माननीय गंगा राम व्यास जी ज्ञानदीप स्कूल के चेयरमैन श्री शिव चरण शर्मा जी भाजपा जिला उपाध्यक्ष श्री राजकुमार गौड जी विश्व ब्राहमण संगठन के महासचिव श्री लखन शर्मा जी प्रसिद्ध एडवोकेट श्री पंकज पराशर जी अखिल भारतीय ब्रह्म ऋषि समाज के प्रदेश अध्यक्ष श्री प्रेमचंद गॉड संस्था के चेयरमैन श्री सतीश कोशिक जी संगठन के जिला अध्यक्ष श्री नारायण शर्मा जी पर श्री कपिल कौशिक जी श्री विनोद शर्मा जी प्रसिद्ध पत्रकार श्री किशोर शर्मा जी श्री हरजिंदर शर्मा जी श्री मनीष शर्मा प्रसिद्ध पत्रकार श्री किशोर शर्मा जी श्री हरजिंदर शर्मा जीश्री अमित कनौजिया श्री मनीष शर्मा जी श्री सोमदत्त गौड जी श्री प्रभात शर्मा जी गौरक्षा के श्री अनिल कौशिक श्री अतुल वशिष्ठ श्री युधिस्टर शर्मा संगठन के महासचिव श्री भगवत दयाल कौशिक ने मंच संचालन किया इस अवसर पर अपने विचार रखते हुए बहन सीमा त्रिखा जी ने कहा कि समारोह में आने पर मुझे ऐसा एहसास हो रहा है कि जैसे मैं अपने घर आ गई हूं इस अवसर पर माननीय विधायक टेकचंद शर्मा जीने कहा कि ब्राह्मण समाज हमेशा से मातृभूमि के लिए जिया है और मातृभूमि के लिए ही मरा है इस समाज के लिए हमेशा से राष्ट्र सर्वप्रथम रहा है इस अवसर पर बोलते हुए अनीता शर्मा ने कहा मैं ब्राह्मण समाज की सेवा के लिए हर वक्त तैयार हूं आधी रात को भी कोई ब्राहमण मुझे आवाज देगा मैं उसके लिए अपनी जान देने को तैयार हूं इस अवसर पर श्री सुखबीर मलेरणा ने ब्राह्मणों की एकता पर बल दिया कि ब्राह्मणों की एकता से राष्ट्र को बल मिलेगा इस अवसर पर बोलते हुए सभी वक्ताओ ने ब्राह्मण समाज की हो रही अवहेलना पर नाराजगी व्यक्त की और प्रशासन से मांग की की ब्राह्मणों को उचित प्रतिनिधित्व एवं सरकार द्वारा दिए जा रहे आरक्षण में उनका हिस्सा दिया जाए समापन भाषण में बोलते हुए श्री प्रेमचंद गौड जी ने आए हुए मेहमानों का धन्यवाद किया.

CONTACT : AJAY VERMA 9953753769 , 9716316892
EMAIL : faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY