बॉक्सिंग प्रतियोगिता में आदित्य इंटरनेशनल स्कूल के छात्र मोहित ने ब्रॉन्ज मेडल हांसिल किया

0
937

TODAY EXPRESS NEWS : आदित्य इंटरनेशनल स्कूल गढख़ेड़ा के खिलाडी मोहित ने जबलपुर में आयोजित ओपन बॉक्सिंग प्रतियोगिता में ब्रॉन्ज मेडल हांसिल किया। मोहित का आदित्य इंटरनेशनल स्कूल में पहुंचने पर मिठाई खिलाकर व फूलमालाऐं डालकर जोरदार स्वागत किया गया। बॉक्सिंग खिलाडी मोहित ने बताया कि वह गांव चंदावली के रहने वाले है और आदित्य इंटरनेशनल स्कूल गढख़ेड़ा में कक्षा आठवीं में पढते है। उन्होंने बताया कि पढाई के साथ साथ खेलने का भी शौक है। चंदावली में ही बॉक्सिंग कोच उमाशंकर से पिछले 7 महीने से प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे थे। स्कूल में भी खेल की गतिविधियों में शामिल रहते है। जबलपुर में हुई ओपन बॉक्सिंग प्रतियोगिता में 42 से 44 किलोग्राम भार वर्ग में भाग लिया। इस प्रतियोगिता में स्पार्टन बॉक्सिंग क्लब की तरफ से खेलने का मौका मिला और  अपनी प्रतिभा को दिखाते हुए ब्रॉन्ज मेडल हांसिल किया है। उन्होंने बताया कि उनके पिता जी धनराज सिहं दुकानदार है जबकि मां गृहणी है। उनका मकशद बॉक्सिंग में अपना नाम रोशन करना और देश के लिए मेडल हांसिल करना है। स्कूल के एकेडमिक डायरेक्टर सर्वेश चंद्र मोहित को हार्दिक शुभकामनाऐं देते हुए कहा कि मोहित प्रतिभाशाली छात्र है। पढाई के साथ साथ खेल में भी अव्वल रहा है। उन्होंने कहा कि आदित्य इंटर नेशनल स्कूल नए स्वरूप में आ रहा है। स्कूल में पढाई पर विशेष फोकस किया जा रहा है। पढाई के साथ साथ शारीरिक व मानसिक विकास के लिए स्कूल में खेल की गतिविधियां करवाई जा रही है। स्कूल की तरफ से कई एकेडमियों के साथ अनुबंध किया गया है ताकि स्कूल के विद्यार्थीयों की छुपी प्रतिभाओं को निखारा जा सके।

( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )


CONTACT FOR NEWS : JOURNALIST AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY