बेहतरीन काम करने वाले बिजली कर्मचारियों को आरडब्यूंए ने किया सम्मानित

0
1425

TODAY EXPRESS NEWS : दिखाई दे रही यह तस्वीर बिजली बोर्ड के सब डिवीजन नंबर दो के एसडीओ कार्यालय की है जहाँ 15 जनवरी 2019 को एसडीओ संगीता दूबे समेत करीब एक दर्जन बिजली कर्मचारियों को बेहतरीन काम करने की एवज में 2 डी ब्लॉक की आरडब्यूए ने अनोखी पहल करते हुए इन कर्मचारियों को प्रशंसापत्र , शॉल और ट्राफी देकर सम्मानित किया। गौरतलब है की सम्मानित होने वाले कई कर्मचारी पिछले 25 साल से लोगो को अपनी सेवाएं दे रहे है और उनके बेहतरीन काम और ईमानदारी से प्रेरित होकर आरडब्ल्यूए  ने इन्हे सम्मानित करने की पहल की है।  आर डब्ल्यूए के अध्यक्ष करण बांगा ने बताया की उनकी एसोसेशन हर साल अच्छे काम करने वाले सरकारी विभागों के कर्मचारियों को सम्मानित करती रहती है।  इसी के चलते इस बार हमने फैसला किया की बिजली विभाग के कई कर्मचारियों ने जनता की सेवा करते हुए  अपने काम में पिछले वर्षो के मुकाबले काफी सुधार किया है और जनता को अच्छी सेवाएं प्रदान की है इसीलिए बिजली कर्मचारियों को सम्मानित किया गया है ताकि अन्य विभागों के कर्मचारी भी प्रेरित हो सके।  इस अवसर पर सबडिवीजन नंबर दो की एसडीओ संगीता दूबे ने कहा की जिस तरह से जनता ने कर्मचारियों को उनके अच्छे कामो के लिए सम्मानित किया है जो यह दर्शाता है की उनके सबडिवीजन के कर्मचारी बेहतरीन काम कर रहे है और ऐसा सम्मान मिलने पर कर्मचारियों का हौसला बढ़ता है और वह और भी बेहतर काम करने के लिए प्रेरित होता है। वहीँ सम्मान पाकर कर्मचारी भी फूले नहीं समा रहे।  कर्मचारियों का कहना था की आज जो सम्मान हमे जनता ने दिया है उसे शब्दों में बयान नहीं किया जा सकता।  इस सम्मान को पाकर अब वह और भी बेहतर सेवाएं जनता को देने की कोशिश करेंगे।

( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )


CONTACT FOR NEWS : JOURNALIST AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY