बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ फरीदाबाद कार्यालय का गोल्ड मेडलिस्ट बेटियों ने किया शुभारम्भ

0
1129
TODAY EXPRESS NEWS ( AJAY VERMA ) वुमेन पावर सोसाइटी महिला एवं बाल विकास को समर्पित संस्था ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुहिम ” बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ ” को आगे बढ़ाते हुए फरीदाबाद जिला कार्यालय का शुभ आरम्भ किया। महिला सेल की जिला अध्यक्ष डोली चौधरी ने बताया की यू तो वह और उनकी टीम पिछले कई सालो से बेटियों के लिए विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से कार्य कर चुकी है. डोली चौधरी ने बताया की चाहे गरीब बच्चियों के पढ़ने की समस्या हो किसी भी तरह से आर्थिक व समाजिक तौर पर वह मदद करती आयी है. डोली चौधरी ने बताया की इस कार्य में उनका परिवार भी उनका पूरा सहयोग करता है जिनकी मदद से आज उन्होंने इस कार्यालय की स्थापना की है. उन्होंने मीडिया के माध्यम से फरीदाबाद की बेटियों को सन्देश दिया है की उन्हें किसी भी किस्म की कोई परेशानी हो वह और उनकी टीम उनकी समस्या का हल करेंगी। उन्होंने बताया की यह कार्यालय सेक्टर 22 – 23 संजय कॉलोनी – गोकुल वाटिका के पास 22 फुट रोड 53 नंबर गली के सामने बनाया गया है. जहाँ कोई भी बेटी आकर अपनी समस्या का हल करवा सकती है. वहीँ उन्होंने बताया की इस कार्यालय का शुभारम्भ नेशनल लेवल पर गोल्ड मेडल जीतकर आई हैं मीनू शर्मा और मोनिका ने अपने हाथो से रिब्बन काटकर किया। इस अवसर पर ” अटल सेना हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष महिला विंग ” के सदस्य और मंजुला चोपड़ा , सतीश यादव , तेजपाल शर्मा , अन्नू , खुशबू , सोनू डोगरा , रोहताश चौधरी , राजकुमार , राजेश कौशिक , प्रवीण , जितेंद्र , ज्योति अरोड़ा विशेष तौर पर मौजूद रहे और डोली चौधरी को समय समय पर सहयोग देने का आश्वासन भी दिया।

CONTACT : AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY