बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान को सफल बनाने में आम जन की भूमिका सुनिश्चित करने के उद्देश्य से विशाल जन जागरूकता अभियान चलाया जाए – उपायुक्त अतुल कुमार

0
877
FILE PHOTO
फरीदाबाद 7 दिसंबर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान को सफल बनाने में आम जन की भूमिका सुनिश्चित करने के उद्देश्य से विशाल जन जागरूकता अभियान चलाया जाए ताकि उक्त अभियान के उद्देश्यों को सभी की सहभागिता से मिलकर पूरा किया जा सके। यह दिशा-निःर्देश उपायुक्त अतुल कुमार ने आज अपने कार्यालय के सभा कक्ष में  बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ सम्बंदित जिला टास्क फोर्स की बैठक में उपस्थित अधिकारियों को संबोधित करते हुए दिए । उपयुक्त ने  कहा कि जिला प्रशासन के संबंधित विभाग इस अभियान को जिले में हर संभव प्रयास कर सफल बनाएं और इसके लिए एक विशेष कार्य योजना बनाकर विभागीय कार्य दायित्वों को मूर्त रुप दें ।उन्होंने कहा कि इस संबंध में जिले का एक मानचित्र विशेष तौर पर बनाया जाए जिसमें ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों की लिंगानुपात को दर्शाती वस्तु स्थिति का पूरा ब्यौरा का आंकलन किया गया हो इसके अलावा स्कूल ,कॉलेज ,सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से बेटियों के उत्थान हेतु चलाई गई सरकार की योजनाओं को जन जन तक पहुंचाया जाये । उन्होंने इस दौरान इस बात पर विशेष बल देते हुए अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए कि संबंधित विभाग उन बालिकाओं का भी जिला स्तर पर आंकलन , निरीक्षण कर ब्यौरा तैयार करें ,जिन्होंने आर्थिक तंगी के चलते बीच में ही अपनी शिक्षा छोड़ दी हो ताकि उनकी किसी भी रुप में सहायता व सहयोग कर पुनः शिक्षा ग्रहण करने हेतु उन्हे प्रेरित कर शिक्षण संस्थानों में दाखिला दिलाया जा सके ताकि उन के सुनहरे भविष्य की संकल्पना साकार हो । उन्होंने उम्मीद जताई की बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के उद्देश्यों को सभी के प्रयासो से मिलकर जल्द ही पूरा  किया जा सकेगा जिसके लिए आम जन का सहयोग अपेक्षित है उन्होंने कहा कि बेटियां कोई बोझ नहीं अपितु हमारी जिम्मेवारी है जिसके बिना संस्कारिक परिवार व सुदृढ़ समाज की कल्पना नहीं की जा सकती इस बात को ध्यान में रखते हुए बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान को सफल बनाने में हम सबको खुलकर योगदान देना होगा।

CONTACT : AJAY VERMA 9953753769 , 9716316892

EMAIL : faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY