बेगराज फिल्मस लेकर आयी है अपना नया गाना मर्डर केस

0
739

TODAY EXPRESS NEWS : फरीदाबाद 12 नवम्बर। हरियाणा को प्रोडक्शन कंपनी बेगराज फिल्मस ने अपने एक और न्यू सॉन्ग ‘‘मर्डर केस’’ को फरीदाबाद में लांच किया, जिसको स्वर से सजाया है विक्की ठाकुर ने और रेपर है डी नवीन तथा म्यूजिक दिया है वासु स्टूडियो ने। एक नए अंदाज में गाए इस गीत में विक्की ठाकुर, डी नवीन व खुद बेगराज बतौर विलेन के किरदार में नजर आएंगे। संवाददाता सम्मेलन में डायरेक्टर अमित चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस एल्बम सॉन्ग की शूटिंग उन्होंने गुरुग्राम की अलग-अलग लोकेशन में की है। यह एक ऐसा गीत तैयार किया है जो हर उम्र के व्यक्ति को पसन्द आएगा और इस गीत की एक विशेषता यह है कि हमने फूहड़ता व अश्लीलता को इस एल्बम से दूर रखा है। बेग राज फिल्म के प्रोडयूसर, एक्टर, सिंगर बेगराज ने बताया कि ‘‘मर्डर केस’’ एक डी.जे. सॉन्ग है जो की मनमोहक लोकेशन पर फिल्माया गया है। यह हरियाणवी सॉन्ग है जो युवा वर्ग को अधिक पसंद आएगा। उन्होंने कहा कि उनके सभी एल्बम गीतों को संगीत प्रेमियों का अपार प्रेम मिला है और हमें उम्मीद है कि मर्डर केस भी सफलता की ऊंचाईयों को छुएगा।

बेगराज ने आगे बताया कि उनका उद्देश्य सिर्फ पैसा कमाना नहीं है बल्कि उभरते हुए कलाकारों को भी प्रमोट करना है। उन्होंने कहा हमारे हरियाणा में टेलेंट की कमी नहीं है लेकिन उचित मंच कलाकारों को नहीं मिल पाता। उनकी कोशिश है कि टेलेंट दर्शकों तक पहुंचे और कलाकार को उसका लाभ मिले। मॉडल एक्ट्रेस तनवी टंडन ने कहा कि बेगराज फिल्म की टीम के साथ काम करने का अनुभव बहुत अच्छा रहा। मुझे उम्मीद है कि मर्डर केस नामक इस गीत को लोग अच्छा रिस्पोंस देंगे। इस अवसर पर फेस गु्रप के चेयरमैन डॉ. मुश्ताक अंसारी, गोरव पाराशर, अश्विनी गुलाटी, परवीन खनगवाल, ममता दिलावरी, अनुष्का चौहान आदि गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद थे।

( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )


CONTACT FOR NEWS : JOURNALIST AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY