बुचडखाने को हटवाने के लिए गांवों के गणमान्य लोगों का प्रतिनिधिमंडल केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्ण पाल गुर्जर से मिला

0
843

TODAY EXPRESS NEWS ( Ajay verma ) दिनांक 24 जून 2018 को शाम 3.00 बजे पाली गांव के पहाड़ में लगाये जा रहे बुचडखाने को हटवाने के लिए एन आईटी विधान सभा के गांवों के गणमान्य लोगों का प्रतिनिधिमंडल केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्ण पाल गुर्जर से मिला जिसमें चंद्रमल भड़ाना, रामबीर चैयरमैन, श्यामबीर भड़ाना ब्लाक मेम्बर, आजाद भड़ाना, दयानंद भड़ाना, धर्मबीर चामुंडा, बिल्लू भड़ाना, राजबीर भड़ाना, पाली व कन्हैयालाल भड़ाना पाखल और सतीश फागना भांकरी की उपस्थिति में केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री कृष्ण पाल गुर्जर से बुचडखाने को हटवाने की मांग की । मंत्री जी ने कहा कि इस संबंध में मेरी निगम कमिश्नर, मेयर निगम अधिकारियों व सभी पार्षदों से बात हो गई है । 25 जून 2018 को निगम की हाऊस कमेटी में बुचडखाने को केंसिल करने का प्रस्ताव पास कर दिया जाएगा ताकि बुचडखाने कहीं दूसरी जगह शिफ्ट किया जा सके । इसके बाद मंत्री जी ने इन आईटी विधान सभा के गांवों से आये लोगों से अपील की है कि उन्हें कल दिनांक 25 जून को सुबह 9.30 बजे निगम मुख्यालय पहुंचने की आवश्यकता नही है।। निवेदक श्यामबीर भड़ाना ब्लाक मेम्बर पाली।।


CONTACT : AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY