TODAY EXPRESS NEWS : फरीदाबाद, 05 जुलाई। पृथला विधानसभा क्षेत्र के विधायक पं. टेकचंद शर्मा ने कहा है कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के आशीर्वाद व केन्द्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर के मार्गदर्शन की बदौलत आज पृथला क्षेत्र रोज़ाना विकास के नये आयाम छू रहा है। क्षेत्र में गांवों के भीतरी विकास के साथ-साथ बाह्य विकास भी हो रहा है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में हो रहे अभूतपूर्व विकास की बदौलत प्रदेश में पृथला क्षेत्र मॉडल बनकर उभर रहा है। श्री शर्मा शुक्रवार को गांव फिरोजपुर (राजपूत) में एक करोड 36 लाख व नरहावली में 56 लाख रुपये के विकास कार्याे का शिलान्यास करने के उपरांत उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे। विधायक टेकचंद शर्मा ने कहा कि पिछले पांच सालों के दौरान विकास के मामले में पृथला क्षेत्र का तस्वीर पूरी तरह से बदल गई है। गांवों में शहरों की तर्ज पर विकास करवया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पिछले पांच सालों के दौरान पृथला क्षेत्र की एक सेवक के रुप में उन्होंने सेवा की है और यहां ज्यादा से ज्यादा विकास करवाने का प्रयास किया है। उन्होंने कहा कि उन्होंने बिना भेदभाव पूरे क्षेत्र का समान रुप से विकास करवाया है और सभी वर्गाे के लोगों को पूरा मान सम्मान देने का प्रयास किया है। श्री शर्मा ने कहा कि सरकारें आती जाती रहती है परंतु मनोहर सरकार ने जिस प्रकार से समान विकास की नीति के तहत विकास किया है, उसके लिए मुख्यमंत्री सदैव लोगों के दिलों में राज करेंगे। इस दौरान ग्रामीणों ने विकास कार्याे का शिलान्यास करने पर ग्रामीणों का ढोल नगाड़ों व पगडी बांधकर जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर उनके साथ चेयरमैन अविनाश शर्मा डा.तेजपाल शर्मा, पार्षद विनोद ठाकुर, गुड्डा ठाकुर, कल्याण सिंह, सरपंच विनोद भाटी , सरपंच निशान्त हुड्डा, सरपंच विनोद रावत , सरपंच विवेक सैनी, सरपंच राहूल सिंह सहित सैंकड़ों मौजिज लोग उपस्थित थे।
( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )