बिजली संबंधित समस्याओं को लेकर एस-ई से मिले यशवीर डागर

0
820

TODAY EXPRESS NEWS : फरीदाबाद। एनआईटी विधानसभा क्षेत्र में व्याप्त बिजली संबंधी समस्याओं को लेकर आज पूर्व भाजपा प्रत्याशी एवं भाजयुमो के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष यशवीर डागर के नेतृत्व में कई कालोनियों के लोगों ने सेक्टर-23 स्थित बिजली कार्यालय में अधीक्षण अभियंता पीके सोलंकी से मुलाकात की। इस दौरान यशवीर डागर ने अधीक्षण अभियंता के समक्ष क्षेत्र की बिजली संबंधी समस्याएं रखते हुए बताया कि नंगला पार्ट-1, 2, उडिय़ा कालोनी, सेक्टर-55 और उत्तम नगर के लोग बिजली के लगने वाले अघोषित कटों से बेहद परेशान है। गर्मी के मौसम में लगने वाले लम्बे-लम्बे बिजली कटों के चलते उनका जन-जीवन पूरी तरह से प्रभावित हो रहा है। श्री डागर ने बताया कि उडिय़ा कालोनी में एक फीडर लगा हुआ है, जो 300 किलोवाट है, जिससे यहां बिजली सप्लाई हो रही है परंतु लोढ अत्यधिक होने के कारण यहां 12-12 घण्टे बिजली के कट लग रहे है, जिससे लोग खासे परेशान है। वहीं उन्होंने बताया कि जीवन नगर में भी सेक्टर-25 से बिजली सप्लाई होती है, वहां भी अत्याधिक लोढ होने के कारण अक्सर बिजली फाल्ट होते रहते है, जिससे कट लगते है वहीं यहां की बिजली की लाईनें भी जर्जर हाल हो रही है, जिससे अक्सर शार्ट सर्किट होता रहता है। इन समस्याओं को सुनने के बाद अधीक्षण अभियंता पीके सोलंकी ने श्री डागर व उनके साथ आए लोगों को बताया कि नंगला पार्ट-1-2, उडिया कालोनी, सेक्टर-55, उत्तम नगर में बिजली की समस्या के समाधान के लिए बिजली विभाग ने नेकपुर में जमीन एक्वायर कर ली है और वहां जल्द ही 66 केवीए का सब स्टेशन बना रहे है, जिससे बिजली की समस्या का पूरी तरह से निराकरण हो जाएगा। फिलहाल के लिए उन्होंने एक्सईएन व एसडीओ को निर्देश दिए कि जब तक यह सब स्टेशन नहीं बन जाता, जब तक 4-5 ट्रांसफार्मर यहां लगवाए जाएं, जिससे कि लोगों को परेशानी न हो। इसके अलावा जीवन नगर पार्ट-1 में भी अत्याधिक लोढ के चलते बिजली की किल्लत का सामना लोगों को करना पड़ रहा है, उन्होंने कहा कि विभाग जल्द ही यहां नई तारें लगवाएगा और एक कैम्प लगवाकर लोगों को निशुल्क लोढ बनवाने के लिए कहेगा, जिससे कि यहां ट्रांसफार्मरों की क्षमता बढाई जा सके और लोगों को बिजली किल्लत का सामना न करना पड़े। अंत में यशवीर डागर ने श्री सोलंकी का आभार जताते हुए उम्मीद जताई कि क्षेत्र में व्याप्त बिजली की समस्याओं का वह समय रहते समाधान करवाने का भरसक प्रयास करेंगे। इस मौके पर श्री डागर के साथ मुख्य रुप से भाजपा पाली मंडल अध्यक्ष राजपाल दहिया, डबुआ मंडल अध्यक्ष संजीव सोम, जवाहर कालोनी मंडल अध्यक्ष रमेश बिष्ट, डा. मनोज सिंह, राजेश शर्मा, संजय डागर, शिव कुमार शर्मा, उस्मान प्रधान, मंजीत सिंह, शशिकांत, रामबीर डागर, मेहर सिंह, शमशेर रावत, पंकज सिंह, हर्षन सिंह, गोल्डी रावत, मेहर चंद, संजय कुमार, सहित अनेकों लोग मौजूद थे।

( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )


CONTACT FOR NEWS : JOURNALIST AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY