बिजली निगम के चैयरमैन एवं प्रबंध निदेशक शत्रुजीत कपुर ने आज रविवार को लघु सचिवालय के सभागार में ऊर्जा मंत्रालय द्वारा चलाई गई ” उदय योजना” का शुभारंभ किया

0
1609

TODAY EXPRESS NEWS ( बिलाल अहमद )  बिजली निगम के चैयरमैन एवं प्रबंध निदेशक शत्रुजीत कपुर ने आज रविवार को लघु सचिवालय के सभागार में ऊर्जा मंत्रालय द्वारा चलाई गई ” उदय योजना” का शुभारंभ किया  तथा  प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना सोभाग्य के बारे में पंचायत प्रतिनिधियों व ग्राम सचिवों तथा अन्य संबंधित विभाग के अधिकारीयों व कर्मचारीयों को जानकारी दी।     चैयरमैन एवं प्रंबध निदेशक ने बताया कि  उपस्थित सभी सरपंचों व विभाग के अधिकारियों औऱ कर्मचारियों से कहा कि वे मिलकर काम करें और भ्रष्टाचार को दूर करें। उन्होंने कहा कि गुडग़ांव व फरीदाबाद जैसे जिलों में 24 घंटे बिजली दी जा रही है। उन्होंने कहा कि आप सभी लोगों को सहयोग करना है कि आपके जिले में जल्द से जल्द 24 घंटे बिजली प्राप्त हो सकें। साथ ही कहा कि आप लोगों को ज्यादा से ज्यादा नए बिजली के कनैक्शन के लिए लोगों को आगे लाना होगा और बिजली की चोरी करने से उन्हें रोकना होगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी इस योजना को लाने का मुख्य उदेश्य है कि हर घर में बिजली हो।  उन्होंने कहा कि नूंह जिला नीति आयोग द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के तहत पिछड़ा हुआ है। श्री कपूर ने कहा कि कुछ ऐसे विभाग है जिनकी स्कीमों का लाभ सीधा आम लोगों तक नही पहुंच रहा है।              उन्होंने कहा कि सौभाग्य योजना का मुख्य उदेश्य है कि सौ प्रतिशत घरों तक बिजली पहुचाई जाये। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत गांवों में दूरदराज के इलाकों में रहने वाले गरीब लोगों को फायदा होगा। उन्होंने बताया कि जिले में पांच हजार पांच सौ नए बिजली के खंभे भेजे जा चुके है, जो कि जल्द ही जिले में लगने चालू हो जाएगें। उन्होंने बताया कि जिले में अभी तक 17 से 18 हजार नए कनैक्शनों की एप्लीकेशन आई है इन्हें जल्द ही मीटर उपलब्ध करा दिए जाएगें। उन्होंने कहा कि अभी भी लगभग 18 हजार परिवार ऐसे बचे हुए है जिनके पास बिजली कनैक्शन नही है और चोरी की बिजली प्रयोग कर रहें है। उन्होंने बताया जिले के लिए दस करोड़ रुपए की नई योजना शुरु की जाएगी जिसमें बिजली के मीटर,खंभे, ट्रंसफर्म आदि को लगाया जाएगा तथा इस वर्ष के दिसंबर माह तक किसी भी ट्रंासफर्म पर ज्यादा लोड नही रहेने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि 31 मार्च 2019 तक सभी कार्य पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।          उन्होंने बताया कि पूरे जिले में जो कोई भी पंचायत 80 प्रतिशत या उससे अधिक बिजली के कनैक्शन लेती है उसे गांव के विकास कार्यो के लिए अलग से ग्रांट दी जाएगी। उन्होंने सभी सरपंचों से कहा कि वे अपने धर्मगुरुओं से ऐलान कराए की बिजली की चोरी नही करेगें और बिजली बिल भेरेगें।       शोलर उर्जा कम्पनी के निदेशक चांदराम शर्मा ने उपस्थित सभी ग्राम सचिवों व सरपंचों से कहा कि आपको अपने गांव में बिजली की चोरी को रोकना होगा। गांव में ज्यादा से ज्यादा शोलर के प्रयोग के बारे में अवगत कराए और शोलर लाईट लगवाने के लिए ग्रामीणों को प्रेरित करें।  उन्होंने कहा कि इससे आप सभी को कई प्रकार के फायदे होगें।       इस मौके पर दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम से एसके बसंल, संजीव चौपड़ा चीफ इंजीनियर, एमएल रोहिला एसई दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम पलवल, कार्यकारी अभियंता दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम नूंह से रामनिवास सहित दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के अधिकारी व कर्मचारी व सरपंच ग्राम सचिव भी मौजूद रहें।


CONTACT FOR NEWS : JOURNALIST AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY