बिजली का करंट लगने से जिंदगी की जंग हार गया होमगार्ड का जवान

0
999

TODAY EXPRESS NEWS (बिलाल अहमद)  मेवात जिले के थाना नगीना अन्तर्गत गांव जलालपुर के रहने वाले नफीस होमगार्ड़ को डयूटी के समय बिजली का जोरदार करंट लग जाने से आज इस फानी दुनिया से हमेशा के लिए अलवीदा कह गया, जिसके कारण उसके परिवार पर मुसीबतो का पहाड़ टूट गया और पूरे गांव जलालपुर समेत इलाके में शौक की लहर दौड़ गई । आपको बता दे कि नफीस गांव जलालपुर उम्र 29 साल हरियाणा पुलिस में 5 साल से होमगार्ड़ नियुक्त था और इस समय तावडू पुलिस चौकी में अपनी सेवा दे रहा है। गुरूवार को पुलिस चौकी तावडू में 11 हजार वोल्ट की लाईन की चपेट में आ गया और बुरी तरह से झुलस गया। प्रत्यक्षियों के अनुसार तावडू पुलिस चौकी के पुलिस वाले देखते रहे और नफीस जलता रहा। शुक्रवार सुबह नलहड़ अस्पताल के डाक्टरो ने उसको दिल्ली ट्रामाँ सेन्टर रेफर कर दिया लेकिन रास्ते में ही दम तोड़ गया और हमेशा के लिए अपनी 2 मासूम बच्चंयो और अपनी बिमार ग्रस्त पत्नी को छोड़ गया। सबसे दिलचस्प बात ये रही कि पुलिस महकमा की  लापरवाही सामने आई और होमगार्ड की कोई सुध नही ली और नहलड़ मेडिक़ल कालेज में वो अकेला अपनी सासों को पूरी कर रहा था जिला का कोई भी बड़ा अधिकारी उसकी सुध लेने के लिए नही आया। बताया गया कि बिजली के करंट से नफीस का 80 प्रतिशत हिस्सा जल गया था और आज शुक्रवार को जिदंगी की जंग हार गया।


CONTACT : AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY