बाल विकास विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में सम्पन्न हुई आरक्षण पाठशाला

0
2611

TODAY EXPRESS NEWS ( U.P. ) सिधौर ब्लॉक के कोठी कस्बे के बाल विकास विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में सोशल एक्टिविस्ट प्रदीप सारंग के द्वारा आयोजित आरक्षण पाठशाला का आयोजन किया गया जिसमें कई बिंदुओं पर चर्चा की गई उदाहरण के लिए पृष्ठभूमि एवं दर्शन , वैधानिक स्थिति, प्रतिनिधित्व की दशा, आर्थिक आधार पर आरक्षण , इन बिंदुओं पर चर्चा की गई । इसके अलावा प्रदीप सारंग ने  लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि जिन देश में आज भी लोगों के पास रहने के लिए छत नही खाने के लिए उचित भोजन नही उस देश मे आर्थिक आधार पर आरक्षण की बात करने का मतलब है कि एक बार फिर बड़े समूह को वंचित करना। आपको बताते चलें कि योगेंद्र कुमार वर्मा सांसद प्रतिनिधि बाराबंकी ने लोगों को  आरक्षण के बारे में विस्तार से बताया उन्होंने बताया कि आरक्षण सामाजिक न्याय के लिए वैधानिक व्यवस्था है पूर्व से स्थापित गलत नीतियों व गलत परंपराओं के चलते बड़े जनसमूह को शिक्षा से वंचित होना पड़ा ।  छुआछूत के कारण बड़े जनसमूह को  सम्मान नहीं मिला इन्हीं सब के कारण जो पिछड़ापन उत्पन्न हुआ है उन्हीं की भरपाई के लिए आरक्षण दिया गया। इस अवसर पर  बाल विकास विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य  विक्रम सिंह वर्मा राजेंद्र कुमार वर्मा पूर्व जिला पंचायत सदस्य गुडडू वर्मा पूर्व जिला पंचायत सदस्य पूर्व प्रधान पप्पू वर्मा  सरायमीर महेश बाजपेई राज सोनी आदि लोग मौजूद रहे ।

बाराबंकी से श्रवण चौहान के साथ धीरेंद्र सिंह पटेल
—————————————————————————————————-
CONTACT : AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY