बाल दिवस के अवसर पर शरद फाउडेंशन द्वारा जिला प्रशासन का एक ज्ञापन दिया

0
1059

TODAY EXPRESS NEWS ( REPORT BY AJAY VERMA ) आज दिनांक 14 नवम्बर बाल दिवस के अवसर पर शरद फाउडेंशन द्वारा जिला प्रशासन का एक ज्ञापन दिया जिसमे शहर की कई अन्य सामाजिक संस्था ने सहयोग दिया बाल दिवस के अवसर पर शरद फाउडेंशन ने भिक्षा वृत्ति के खिलाफ एक अभियान की शुरूवात की, इस ज्ञापन के द्वारा सरकार से अनुरोध किया गया की भिक्षावृत्ति के खिलाफ चलने वाले आदोलन मे हमारा साथ दे ताकि भिक्षावृत्ति को समाप्त किया जा सके इस अवसर पर सैकडो की संख्या मे बच्चो महिला व पुरूष ने अभियान मे शमिल हुये फाॅउडेशन की अध्यक्ष डा0 हेमलता शर्मा ने कहा की हमारे इस अभियान का उदेशय भिक्षावृत्ति को देश से पूर्णतः समाप्त करना हैं जिसकी शरूवात फरीदाबाद से अभियान शुरू करके कि है अधिवकता पकंज पाराशर ने बोलते हुए कहा की भिक्षावृत्ति हमारे समाज के लिए एक अभिशाप है। जिसमे अधिकतर मामलो मे भिक्षा मागने वाले बच्चो के माॅ बाप भी दोषी होते है जो बच्चो से जबरन भिक्षा मंगवाते है। ज्ञापन लेते हुऐ फरीदाबाद एस डी एम ने कहा की यह बहुत ही अच्छा अभियान शरद फाउडेंशन ने चलाया हे इसमे सरकार भी विशेष सहयोग करेगी और भिक्षावृत्ति को समाप्त करने के लिए उचित कदम उठायेगी अभियान को सफल बनाने मे विशेष सहयोगी पूजा शर्मा, आशा शर्मा, बृजबाला, वन्दना कालिया, सीमा, देवेन्द्र सूद, ऐ0 के0 शर्मा, अरूण बक्शी, अनुराग पाराशर सजंीव कुशवाहा, सचिन तवर, मंजीत सिंह एव मनीश शर्मा सिमरन कौर शरद फाउडेंशन का सहयोग रहा.

CONTACT : AJAY VERMA 9953753769 , 9716316892

EMAIL : faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY