बालश्रम उन्मूलन हेतु स्लम क्षेत्रों में निकाली जागरूकता रैली, बालश्रम को रोकने के लिये चाईल्ड लाईन 1098 पर दे जानकारी

0
641

TODAY EXPRESS NEWS ( Ajay verma ) श्रम एवं रोजगार मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित राष्ट्रीय बालश्रम परियोजना फरीदाबाद की ईकाई ने विश्व बाल श्रम निषेध पखवाडा के तहत बालश्रम उन्मूलन हेतु गांव बडौली के आसपास स्लम क्षेत्रों में जागरूकता रैली निकाली। कार्यक्रम की शुरूआत मुख्यअतिथि रहे बैंकों के एलडीएम अलभ्य मिश्रा और लेवर कमिश्रर अरविन्द कुमार ने पौधारोपण करके की।

राष्ट्रीय बालश्रम परियोजना फरीदाबाद की प्रोजक्ट डायरैक्टर रुकमनी की देखरेख में गांव बडौली व उसके आसपास के स्लम क्षेत्र में दर्जनों महिलाओं और बच्चों द्वारा बालश्रम उन्मलन हेतु जागरूकता रैली निकाली गई, जिसमें प्रत्येक व्यक्ति को चाईल्ड लाईन 1098 के बारे जानकारी दी गई है। प्रोजेक्ट डायरैक्टर रुकमनी ने बताया कि अगर कोई भी व्यक्ति किसी छोटे बच्चे को होटल, ढाबा, कंपनी या फिर चाय की दुकान काम करता हुआ देखता है तो वह टोल फ्री नम्बर 1098 पर कॉल करके जानकारी दे सकता है,, हम उस बच्चे को बालश्रम करने से रोकेंगे और उसके उन्मूलन के लिये उसे शिक्षा प्रदान करवायेंगे ताकि वह अपना बेहतर भविष्य बना सके और एक कामयाब इंसान बन सके। इसलिये सभी बच्चों सहित दर्जनों लोगों ने शपथ भी ली।

CONTACT : AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY