TODAY EXPRESS NEWS ( REPORT BY AJAY VERMA ) फरीदबाद मे आई आफत की बरसात ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। लगातार हो रही बरसात का पानी दुकानों में भर गया है। सड़कें पूरी तरह टूट गई हैं । बरसात ने जहां लोगों का काम धंधा चौपट कर दिया है, वहीँ आम आदमी का सड़क से गुजरना भी मुश्किल हो गया है। तेज बरसात के कारण सड़कों पर पानी भर गया और नेशनल हाइवे के अलावा अंदर शहर की सड़कें पानी से लबालब हो गई। इस मौसम यह बरसात बहुत दिनों के बाद हुई है .. कहीं कहीं ओले पड़ने की सूचना भी मिली।
बरसात के कारण सड़क पर पानी भरने के कारण लोगों की आफत आ गई। बल्लबगढ़ नहीं फरीदाबाद में हवाओं के साथ तेज बरसात देखने को मिली। बाईपास और सेक्टरों में बरसात ज्यादा देखने को मिली। बरसात के कारण रोड और गलियों पर पानी इतना भर गया कि लोगों को आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। सड़कों पर जाम लगने से वाहन रेंगते नज़र आये। जाम से बचने के लिए दुसरे रास्तों से अपने गंतव्य तक जाना पड़ा। कुल मिलाकर लोगों को दिनभर आफत का सामना करना पड़ा।