बाराबंकी सहकारी गन्ना विकास समिति लिमिटेड में भारतीय किसान यूनियन की मासिक बैठक का आयोजन

0
1176

TODAY EXPRESS NEWS : बाराबंकी। मंगलवार को बाराबंकी सहकारी गन्ना विकास समिति लिमिटेड में भारतीय किसान यूनियन(सम्पूर्ण भारत) की मासिक बैठक का आयोजन किया गया। जिसके आयोजक राष्ट्रीय अध्यक्ष आर०डी० सिंह, जिलाध्यक्ष राम केवल गौतम, महिला जिलाध्यक्ष नीरज तिवारी एंव जिला प्रभारी कमल सिंह के द्वारा किया गया जिसमे किसानों के संबंध में कई बिन्दुओ को लेकर बाराबंकी के जिलाधिकारी महोदय को ज्ञापन सौंपा गया एवं जिलाधिकारी महोदय ने प्रदेश महासचिव डॉ. एस० एस० सिंह को आश्वासन देते हुए समस्त किसानों को पूर्ण रूप से न्याय दिलाने का निर्णय लिया।  इस बैठक में प्रदेश महासचिव डॉ. एस०एस० सिंह से प्रेस वार्ता में बात करने पर ज्ञात हुआ कि निम्न बिंदुओं को लेकर ज्ञापन सौंपा गया है।  1. ग्राम पतुरिकी थाना दरियाबाद का रेलवे फाटक 24 घण्टे बन्द रहने के संदर्भ में।  2. बंकी ब्लॉक ग्राम मोहम्मद पुर बंकी विश्वनाथ वर्मा बिन्दुमती राम सजीवन का घर का रास्ता बिद्या प्रसाद के द्वारा बन्द कर दिया गया है जो कि 1 वर्ष से बंद है इसको खुलवाने के संदर्भ में।  3. तहसील रामनगर ग्राम सिसौंडा से दुर्गापुर होते हुए बालू की ट्रॉलियां निकल रही है, राते में जरजर पुलिया है, ट्रॉलियों को रुकवाने के संदर्भ में।  आदि अहम बिंदुओं की आवाज उठाते हुए तकरीबन सैकड़ों भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं के साथ जिलाधिकारी महोदय को ज्ञापन सौंपा गया।

 बाराबंकी से श्रवण चौहान

CONTACT : AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY