बाराबंकी : सब्जी मंडी जा रही पिकप पेड़ में टकराई एक कि मौत दो जख्मी

0
1162
TODAY EXPRESS NEWS ( श्रवण चौहान – बाराबंकी उत्तर प्रदेश )  बाराबंकी हैदरगढ़ मार्ग पर कोठी थाना के भानमऊ के पास सब्जी मंडी जा रही पिकअप के पेड़ में टकराने से चालक की मौके पर मौत हो गई व दो व्यापारी गम्भीर रूप से  घायल हो गए सूचना पाकर पहुंची कोठी पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया वही शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।  बुधवार सुबह लगभग 5 बजे असंद्रा थाना क्षेत्र के असंद्रा कस्बा निवासी जमील उर्फ पप्पू 35 पुत्र अब्दुल सत्तार अपनी पिकअप पर दो व्यापारी मुशीर पुत्र इदरीश निवासी असंद्रा व किस्मत पुत्र नजरु निवासी जरौली को लेकर बाराबंकी स्थित सब्जी मंडी जा रहे थे बताया जा रहा है कि भानमऊ के पास आदमपुर मोड के पास  चालक जमील उर्फ पप्पू को नींद आ जाने के कारण अनियंत्रित होकर पिकअप पेड़ से टकरा गई जिससे  जमील की मौके पर मौत हो गई वही दोनो व्यापारी घायल हो गए स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची कोठी पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां पर उनका इलाज चल रहा है वही चालक जमील के शव का पंचनामा कर  कोठी पुलिस ने  पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ।

CONTACT : AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com
 सावधान ! अगर टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के नाम पर आपसे कोई रूपये मांग रहा हो या खबर से सम्बंधित कोई शिकायत हो तो ऊपर दिए उक्त नंबर पर शिकायत करे.

LEAVE A REPLY