बाराबंकी : विधायक बैजनाथ रावत ने नवयुवक मतदाताओं को किया जागरूक

0
1331
TODAY EXPRESS NEWS : ( बाराबंकी ) सोमवार को  हैदरगढ़ विधानसभा के बिबियापुर थाना के बूथ पर मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम में मतदाता बढ़ाओ अभियान के अंतर्गत लोगो को जागरूक किया गया जिसमें मुख्य रूप से क्षेत्रीय विधायक  बैजनाथ रावत  व कृष्ण कुमार शुक्ला  विस्तारक राकेश भारती के साथ मौजूद  सेक्टर प्रभारी रविंद्र वर्मा  ने  18 वर्ष   पूर्ण कर चुके लोगों के वोट बढ़वाने का कार्य किया   ।इस दौरान त्रिदेव समाज सेवा संस्थान के अध्यक्ष विनोद कुमार विश्वकर्मा ने लोगो को वोट डालने को लेकर व 18 वर्ष पूर्ण कर चुके युवाओं को  वोट का महत्व समझते हुए प्रेरित किया।

बाराबंकी से संवादाता श्रवण चौहान ————–

LEAVE A REPLY