TODAY EXPRESS NEWS : बाराबंकी जिला के कई ऐसे थाना क्षेत्र है जहां पर हमेशा से ही मादक द्रव्यों की तस्करी जोरों पर रहती है लेकिन इस कार्य को असफल बनाने के लिए पुलिस भी काफी मुस्तैद रहती है इसी मुस्तैदी का असर एक बार फिर देखने को मिला जहां पर वैगनआर यू पी 32 सी ऎल 6889 से तस्करी के लिए जा रहे एक 55 वर्षीय व्यक्ति को कोठी पुलिस ने करीब सौ ग्राम मारपीट के साथ धर दबोचा आपको बताते चलें कि कोठी पुलिस ने करीब सौ ग्राम मार्फिन के साथ एक अभियुक्त को रात्रि गश्त के दौरान गिरफ्तार कर लिया । जिसमें कोठी थाना के सीनियर सब इस्पेक्टर धर्मेंद्र कुमार मिश्रा तथा सब इस्पेक्टर इंद्रपाल सिंह व हमराही में सिपाही सलीमुद्दीन मनीष गुप्ता राघवेंद्र पांडे ने रात्रि में आ रही तेज रफ्तार कार को रुकाकर उसकी तलाशी ली तो उसमें से करीब 100 ग्राम मारफीन बरामद हुई । ये घटना कोठी थाना से करीब एक किलोमीटर दूरी नौबस्ता के तालाब के पास की है जिसमें अभियुक्त मोहम्मद इसराइल निवासी मेहंदी गंज जैदपुर मार्फिन को किसी गिरोह तक पहुंचाने जा रहा था जिसको रास्ते में ही धर दबोचा । जिसके बाद कोठी पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए अभियुक्त को संबंधित धाराओं में जेल भेज दिया है। जब इसके बारे में कोठी थाना के सीनियर सब इस्पेक्टर धर्मेंद्र कुमार मिश्रा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि। अभियुक्त को संबंधित धाराओं में जेल भेजा गया है.
बाराबंकी : मारफीन की तस्करी कर रहे अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार
बाराबंकी से संवादाता श्रवण चौहान के सहयोगी धीरेन्द्र सिंह पटेल