बाराबंकी : गैंगस्टर का अपराधी संजय हुआ गिरफ्तार

0
5710
TODAY EXPRESS NEWS : बाराबंकी की सुबेहा पुलिस ने फरार चल रहे एक गैंगस्टर अपराधी को शनिवार की बीती रात धर दबोचा प्राप्त जानकारी के अनुसार कोठी थाना क्षेत्र के मोहद्दीपुर मजरे दुलहीपुर के रहने वाले खूंखार अपराधी संजय वर्मा पुत्र छोटेलाल के ऊपर कोठी थाना व अन्य थानों में ,हत्या ,धमकी ,अवैध खनन ,कॉलेज के अंदर घुसकर मारपीट करना  अवैध खनन की खबर छापने पर पत्रकारो को धमकाने जैसे खूंखार अपराधीक मामले  दर्ज थे इस अपराधी कि बीते कई महीनों से बाराबंकी पुलिस  जोरों से खोजबीन कर  रही थी जिसके बाद शनिवार की बीती रात मुखबिर की सूचना पर इस अपराधी को सुबेहा पुलिस ने धर दबोचा जिसके बाद कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया है । जब इसके बारे में क्षेत्राधिकारी समर बहादुर से बात की गई तो उन्होंने बताया कि सुबह पुलिस के द्वारा कारवाई की गई है वही सुबेहा थाना अध्यक्ष का कहना है कि अपराधी को गैंगस्टर की धारा में जेल भेजा गया है
बाराबंकी से संवादाता श्रवण चौहान के साथ धीरेन्द्र सिंह पटेल

LEAVE A REPLY