बाराबंकी की दो महिला ग्राम प्रधानों को प्रधानमंत्री की उपस्थिति में मिला सम्मान पत्र

0
2086
TODAY EXPRESS NEWS ( श्रवण चौहान –  उत्तर प्रदेश ) बाराबंकी  के ग्राम पंचायत  कोठी  व चंदवारा की महिला ग्राम प्रधानो ने  मध्य प्रदेश के मंडला मे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की उपस्थिति में दोनों महिला ग्राम प्रधानों को पंडित दीनदयाल उपाध्याय पुरस्कार से नवाजा गया। जो बाराबंकी जिला के लिए गौरव की बात है सिधौर ब्लॉक की ग्राम पंचायत कोठी की महिला ग्राम प्रधान माहेजबी व सिरौलीगौसपुर ब्लाक की ग्राम पंचायत चंदवारा की प्रकाशनी जैस्वाल को प्रधानमंत्री की उपस्थिति में पंडित दीनदयाल उपाध्याय पुरस्कार से सम्मानित किया गया जिसको पाकर दोनों महिला ग्राम प्रधानो ने  अपनी अपनी ग्राम पंचायत का नाम रोशन करते हुए बाराबंकी जिला में एक अलग पहचान बनाई है। इससे पहले भी  उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा भी बाराबंकी की दोनों महिला ग्राम प्रधानों को सम्मानित किया जा चुका है । जब इसके बारे में ग्राम पंचायत कोठी की महिला ग्राम प्रधान माहेजबी  से बात की गई तो उन्होंने बताया कि हमको माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  के  द्वारा जो सम्मानित किया गया है यह अपने आप में एक गौरव की बात  है  । उन्होंने हमारे संवाददाता से बात करते हुए बताया कि  हमारी यही  कोशिश रहेगी कि समाज में इस से भी बेहतर काम करू ताकि और आगे जाने का मौका मिल सके ।उन्होंने बताया कि जो यह पुरस्कार धनराशि प्राप्त होगी इस धनराशि से मैं अपनी ग्राम पंचायत  कोठी में एक बारात घर बनवाऊंगी  जिससे हमारी ग्राम पंचायत में जो बारात टिकाने को लेकर असुविधा होती थी यह असुविधा ना हो सके ।  वही प्रधान पति मुशीर  कुरैशी ने बताया कि यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि हमारी ग्राम पंचायत को सम्मान पत्र मिला है और हमारी यही कोशिश रहेगी कि आगे भी समाज में अच्छा कार्य करता रहूं ताकि अपने जिला व ग्राम पंचायत का नाम रोशन कर सकूं।
अगली सरकार में भी कोठी की महिला ग्राम प्रधान माहेजबी को रानी लक्ष्मीबाई वीरता पुरस्कार से नवाजा जाना था लेकिन कुछ कारणवश नहीं मिल सका

CONTACT : AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY