TODAY EXPRESS NEWS ( श्रवण चौहान – बाराबंकी उत्तर प्रदेश ) देवीगंज मार्ग पर स्थित डिगसरी गांव के पूर्व प्रधानाचार्य राज नारायण शुक्ला व शिवबरन तिवारी के खेत के ऊपर से निकली 11000 लाइन में रविवार को दोपहर हुई विद्युत सर्किट से गेहूं के खेत में आग लग गई। और देखते ही देखते आग ने विकराल रुप धारण कर लिया। जब तक ग्रामीण आग पर काबू पाते तब तक 3 बीघा गेहूं की फसल जलकर नष्ट हो गई इस घटना में दोनों किसानों की डेढ़ डेढ़ बीघा फसल जलकर राख हो गई। आग की तत्काल सूचना फायर विभाग को दी गई जब तक फायर विभाग आती -आती तब तक ग्रामीणों ने आग पर काबू पा लिया ।और फायर विभाग को भीखरपुरगांव से ही वापस जाना पड़ा। ऐसी घटनाएं दिन प्रतिदिन विद्युत विभाग की लापरवाही के कारण किसानों को भुगतना पड़ रहा है ।क्योंकि बिजली के खंभों में लटक रहे जानलेवा तार इतने लूज हो चुके हैं की जरा सी हवा चलने पर वह आपस में ही टकरा जाते हैं ।जिसका खामियाजा किसानों को उठाना पड़ रहा है।
CONTACT : AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com
सावधान ! अगर टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के नाम पर आपसे कोई रूपये मांग रहा हो या खबर से सम्बंधित कोई शिकायत हो तो ऊपर दिए उक्त नंबर पर शिकायत करे.