बाराबंकी उत्तर प्रदेश : दबंगों ने घर में घुसकर पूरे परिवार को किया लहूलुहान

0
1624
TODAY EXPRESS NEWS ( श्रवण चौहान – बाराबंकी उत्तर प्रदेश )  एक तरफ जहां प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ प्रदेश को भयमुक्त शासन देने के लिए कड़े कानून बना रहे हैं ऐसे में प्रशासनिक अधिकारियों की मिलीभगत से गुंडे माफिया गरीबों पर अपना जुल्म सितम ढा रहे हैं मामला जैदपुर थाना क्षेत्र का है जहां पर भूमाफियाओं द्वारा एक गरीब परिवार की जमीन हड़पना चाहता है ! पीड़ित महिला ने थाने से लेकर उच्च अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई पर दबंगों पर कोई कार्रवाई ना होने कारण उसके हौसले बुलंद हो गए और आज दबंगों ने घर में घुसकर पूरे परिवार को लहूलुहान कर डाला जिसमें एक की हालत गंभीर बताई जा रही है! पीड़ित महिला ने थाने जाकर फिर से अपनी फरियाद लगाई पर हमेशा की तरह पुलिस भूमाफिया के साथ खड़ी नजर आ रही मामला थाना जैदपुर के मोहल्ला झलरवा का है जहां की निवासी निर्मला देवी प्रेमी रामसुमिरन ने दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया है कि उसका जमीनी विवाद पड़ोस के ही दिनेश ! शिवमंगल !सत्यनाम !गिरीश ! पुत्र गड़ रामनाथ ! मुक्ति पत्नी सत्यनाम ! गैया पत्नी दिनेश ! कव्वाई  पत्नी गिरीश ! तारा देवी पत्नी सिवमंगल!  निवासीगण मोहल्ला झुलरवा कस्बा व थाना जैदपुर जिला बाराबंकी से चल रहा था जिसको लेकर प्रार्थनीय ने थाना जैदपुर पुलिस अधीक्षक उप जिलाधिकारी पुलिस महानिदेशक को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई थी ! जिसको रंजिश मानते हुए उपरोक्त विपक्षी जनों ने आज दिनांक 15 अप्रैल 2018 को समय 8:00 बजे सुबह विपक्षी जिन हाथों में लाठी डंडा लोहे की रॉड लेकर प्रार्थनी के घर के बाहर रखे छप्पर को गिराने लगे और बाहर बांधे भैंसो को लाठी-डंडों से पीटने लगे प्राथमिक जब दरवाजा खोलकर बाहर निकली तो विपक्षी जन घर के अंदर घुस आए और जिसको जहां पाया वहीं पीटना शुरू कर दिया ! जिससे प्राथमिकी निर्मला देवी! वह पति रामसुमिरन ! पुत्र रोसन !शोनु ! देवर रामप्रकाश ! देवरानी राधा !  अन्य परिवार के सभी लोग घायल हो गए सोर गुल सुनकर आसपास के तमाम लोग एकठ्ठा हो गये और बीच बचाव कराया तब जाकर प्रार्थना की जान बची विपक्षी जन  दिनेश शिवमंगल ने धमकी देते हुए कहा कि हमने जिस जमीन पर नियत कर ली उस पर कब्ज़ा कर लिया! जिंदगी चाहती हो तो हमारे रास्ते में ना हो और अपनी जमीन हमको दे दो! नहीं तो तुमको तुम्हारे परिवार को जिंदा जला देंगे तुम हमारा कुछ नहीं कर पाओगे क्योंकि हम ने पुलिस को पैसा देकर अपनी तरह मेरा लिया है! दबंगों द्वारा छोटील पूरा परिवार थाने जाकर प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई जिस पर थाना अध्यक्ष ने डकटरी परीक्षण के लिए भेज दिया है और कहा है रिपोर्ट आने पर उचित कार्रवाई की जाएगी l

CONTACT : AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com
 सावधान ! अगर टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के नाम पर आपसे कोई रूपये मांग रहा हो या खबर से सम्बंधित कोई शिकायत हो तो ऊपर दिए उक्त नंबर पर शिकायत करे.

LEAVE A REPLY