बाराबंकी उत्तर प्रदेश : घर में लगी आग हजारों का सामान जलकर खाक

0
1095
TODAY EXPRESS NEWS ( श्रवण चौहान – बाराबंकी उत्तर प्रदेश ) बाराबंकी के कोठी थाना क्षेत्र के पूरे बस्ती पुरवा मजरे नकटा सहरिया में बीती रात महावीर पुत्र खुशीराम के घर में अज्ञात कारणों से भीषण आग लग गई जिससे करीब पचास हजार रुपये  का सामान जलकर राख हो गया व घर के  पास में खड़ी स्कूटी व लगभग 2 कुंतल गेहूं भी आग की चपेट में आ गया  । इसके अलावा ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। वही गृह स्वामी का कहना है कि हमने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी थी लेकिन फायर ब्रिगेड की गाड़ी नहीं आई फिलहाल ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया था

CONTACT : AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY