बारात की बिदाई के समय बजा राष्ट्रगान तो बारातियों के साथ दूल्हे राजा भी सावधान की मुद्रा में हुए खड़े

0
993
TODAY EXPRESS NEWS ( AJAY VERMA )  फ़रीदाबाद-07 मार्च। गांव भनकपुर में सरपंच की बहन की शादी थी। बल्लबगढ़ के गांव मच्छगर से बारात भनकपुर गांव पहुंची। सुबह विदाई के समय सभी बाराती व भनकपुर वासियो ने सामूहिक राष्ट्रगान किया। अवसर भनकपुर के सरपंच सचिन मडोतिया की छोटी बहन आँचल के शुभ विवाह का था। विदाई के समय दूल्हा भी पंडाल में था। बारातियों में दूल्हा आजाद,हुकमचंद, सतपाल,राकेश,अजय,साहिल, कपिल,विशाल,कुक्की, नीतू ,निशा आदि उपस्थित थे।
भनकपुर सिरदारी में  सरपंच सचिन मडोतिया,मनोज खण्डेलवाल, गंगा रावत,श्री पहलवान, मा रामपाल,बोधराज नेताजी,,शेरसिंह मडोतिया,रामसिंह, ओमप्रकाश,बाबूलाल एम्स, महिपाल,संजय,अजय खरल आदि  सैकड़ो ग्रामीण की महिलाएं व पुरूष उपस्थित थे।
CONTACT : AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY