TODAY EXPRESS NEWS ( REPORT BY AJAY VERMA ) संत गुरमीत राम रहीम को दस साल की सजा सुनाये जाने के बाद फरीदाबाद के लोगो में ख़ुशी देखी गयी. लोगो ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए बताया की यह एक ऐतिहासिक फैसला है और न्यायपालिका ने अपना काम बखूबी तरीके से निभाया है जिसके चलते लोगो को कानून के प्रति विश्वास हुआ है की आज भी कानून नाम की कोई चीज है. वहीँ लोगो ने बताया की यदि धर्म के प्रति ऐसी बाते होती रहेंगी तो लोगो का धर्म से भरोसा ज़रूर उठेगा। उन्होंने बताया की लोगो को धर्म की आड़ में इस तरह के कामो को नहीं करना चाहिए।
जगदीप सुमानी – स्थानीय नागरिक ( कानून से ऊपर कोई नहीं होता )
मांगी राम – स्थानीय नागरिक ( लोगो का कानून पर भरोसा बढ़ा है )
मनोज – स्थानीय नागरिक ( जज ने ऐतिहासिक फैसला लिया है )