TODAY EXPRESS NEWS ( REPORT BY AJAY VERMA ) 3 दिन हुई गुरमीत राम रहीम को लेकर हिंसा के मद्देनजर हरियाणा रोडवेज फरीदाबाद डिपो को कुल 60 लाख रुपए का घाटा हुआ है जबकि रोडवेज का डिपो पहले से ही घाटे में चल रहा है। रोडवेज के अधिकारियों ने रोहतक, हिसार और सिरसा को जाने वाला रुट अभी भी बंद किया हुआ है जबकि बाकी लोकल और लंबे रूठों को सुचारु रुप से चालू कर दिया गया है।
डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को लेकर हुई हिंसा के बाद आज एक रूट को छोड़कर सभी रूठों को सुचारु रुप से अधिकारियों ने चला दिया है। अधिकारियों ने अभी भी नेशनल हाईवे नंबर 10 पर चलने वाली रूट को चलाया नहीं है क्योंकि अधिकारी को अभी भी इस रूट पर बसों को नुकसान पहुंचने की आशंका है। रोडवेज के अधिकारियों की माने तो सिरसा के डेरा सच्चा सौदा को लेकर हुई हिंसा के बाद 28 अगस्त तक हरियाणा रोडवेज को लगभग 60 लाख रुपए का घाटा हुआ है। अधिकारियों की माने तो हिंसा के दौरान लोकल और लंबे रूटों को बंद किया था जिन्हें चालू कर दिया गया है।