बहुजन समाज में एक नई रोशनी बनकर कार्य करना होगा : लक्ष्य

0
1915

TODAY EXPRESS NEWS : लक्ष्य की महिला कमांडरों के लिए एक विशेष भीम चर्चा व् संगीत का आयोजन लखनऊ के जानकीपुरम  में स्थित लक्ष्य के प्रांतीय कार्यालय  में किया गया | जिसमे लक्ष्य की महिला कमांडरों का ड्रेस कोड नीला रखा गया था सभी महिला कमांडर नीली साड़ियों में थी और कार्यक्रम का माहौल नीलमय था जिससे कार्यक्रम के माहौल में एक नया अंदाज दिखाई दे रहा था |

लक्ष्य की महिला  कमांडरों को बहुजन  समाज में एक नई रोशनी के रूप में कार्य करना होगा ताकि  बहुजन समाज अपने पैरो पर खड़ा हो सके और मानवीय अधिकारों को जान सके यह बात लक्ष्य की महिलाओ कमांडरों ने कही |

इस अवसर  पर लक्ष्य कमांडरों ने गीत संगीत के माध्यम से बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर के योगदान की विस्तार से चर्चा की और लघु नाटक की प्रस्तुति भी की गई | बहुजन समाज के उत्थान में लक्ष्य की महिला कमांडरों के समर्पण  को देखकर उनके भविष्य के इरादों  का अंजादा लगाया जा सकता है जैसे की  वे संकेत दे रहीं हो कि वो बहुजन समाज को उनके मानवीय अधिकार दिला के ही रहेंगी |

लक्ष्य की टीम बहुजन समाज के अधिकारों के लिए घर घर, मोहल्ले मोहल्ले व् गांव गांव में जाकर लोगो को जागरूक करने में लगी हुई है जिससे तेजी के साथ उनकी  देश में  एक अलग पहचान बन रही है |

लक्ष्य कमांडरों ने ख़ुशी जाहिर करते हुए कहा कि सामाजिक जागरूकता के कारण बहुजन समाज के स्वार्थी  नेताओ की रैलिया विफल हो रही है उनका बहिष्कार  होने लगा है बहुजन समाज उनसे सीधे प्रश्न करने लगे है और कही कही तो उनको  सभाओ में बोलने  भी नहीं दिया जा रहा है यह सब बहुजन समाज की जागरूकता  का प्रमाण है और इन स्वार्थी नेताओ का भविष्य अंधकार में दिखाई देने लगा  है | इस प्रकार की उपलब्धि के लिए लक्ष्य की महिला कमांडरों ने बहुजन समाज के लोगो का धन्यवाद किया और भविष्य में और अच्छे परिणामो की उम्मीद भी की|

इस कार्यक्रम  में लक्ष्य कमांडर संघमित्रा गौतम, रेखा आर्या, राजकुमारी कौशल,  मुन्नी बौद्ध, चेतना राव, रश्मि गौतम, पूजा गुलाटी, हेमलता, विजय लक्ष्मी, रचना कुरील,  प्रतिभा राव, मालती कुरील,अनीता गौतम,बीना सम्राट, सुमन कुसमाकर, ममता सूरी, सुमन सिंह, लाजो कौशल, पुष्पा भारतीय, सावित्री बौद्ध, राजेश्वरी, देवकी, रीता, सुनीता राज  बौद्ध, सुनीता राज आजाद, माधुरी मोहन, नीलम गौतम व्  कंचन आदि ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया |

( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )


CONTACT FOR NEWS : JOURNALIST AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY