बहुजन समाज के प्रत्येक व्यक्ति को अपने महापुरुषों के त्याग को गंभीरता के साथ समझना होगा : लक्ष्य

0
860

TODAY EXPRESS NEWS : लक्ष्य की महिला कमांडर रेखा आर्या व् संघमित्रा गौतम ने पूज्य भंते सुमितपाल जी के साथ बाराबंकी के गांव अनिपुर का दौरा किया और गांवसीयो के साथ भींच चर्चा की  जिसमे लक्ष्य कमांडरों ने विस्तार से महापुरुषों के योगदान को याद किया और उनके बताये मार्ग पर चलने की अपील भी की |  उन्होंने कहा कि  बहुजन समाज के प्रत्येक व्यक्ति को अपने महापुरुषों के त्याग को गंभीरता के साथ समझना होगा तभी जाकर वो अपने अधिकारों के लिए संघर्ष करने को तैयार हो सकता है अन्यथा बहुजन समाज की स्थिति आप लोगो के सामने है | लक्ष्य कमांडर  रेखा आर्या ने अंधविस्वास व्  सामाजिक कुरूतियो   पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि अन्धविस्वास व्  सामाजिक कुरुतियां  बहुजन समाज के विकास में   एक  बहुत बड़ी बीमारी है जिसने बहुजन समाज को पूरी तरह से अपनी गिफ्त में ले रखा है |  उन्होंने   इन गंभीर बीमारियों का इलाज केवल और केवल शिक्षा को ही बताया,  जो मनुष्य को  अंधकार से उज्जले की और ले जाती है |  उन्होंने कहा कि बाबा साहेब   डॉ भीमराव आंबेडकर   ने  भी शिक्षा को ही विकास का प्रथम   पायदान बताया  है अतं हमें अपने बच्चो को शिक्षित अवश्य करना है और बेटियों  को भी शिक्षा के क्षेत्र आगे बढ़ने का   अवसर  प्रदान  करना  है तभी  जाकर  बहुजन    समाज  विकास के मार्ग पर आगे  बढ़  सकता  है  अन्यथा  इस  अंधियारे दलदल  में ही   फसा रहेगा | लक्ष्य कमांडर संघमित्रा गौतम ने किसी भी तरह के शोषण को न सहन करने की बात कही |  उन्होंने कहा कि शोषण का विरोध न करना ही गुलामी है और इससे शोषण और अधिक होता है |  उन्होंने महिलाओ से अपील करते हुए कहा कि उनको भी अपना बुरा भला अच्छे से समझना होगा अन्यथा इस प्रकार से शोषण होता रहेगा |  लक्ष्य कमांडर ने इस सम्बन्ध में कुछ उद्धरण देकर महिलाओ को शोषण से निजात पाने के लिए प्रेरित किया और इसका पुरजोर विरोध करने का भी आवाहन किया | पूज्य भंते सुमितपाल जी ने तथागत गौतम बुद्ध  की शिक्षाओं को विस्तार से बताते हुए कहा कि उनकी शिक्षाओं में अंधविस्वास दूर दूर तक नहीं है और वह   केवल   विज्ञानं   पर   ही आधारित  है |  उन्होंने कहा कि मनुष्य का कल्याण तथागत गौतम बुद्ध की शिक्षाओं से ही सम्भव है |  उन्होंने  लोगो से अपील करते  हुए कहा कि वो तथागत के बताया मार्ग पर चले और एक दूसरे का आदर भी करे |गांव की बेटी अंकिता गौतम ने गीत के माध्यम से बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर के संघर्ष को बताया और उनके बताये मार्ग पर चलें की अपील की |  गांव वासियो  ने लक्ष्य की महिला कमांडरों के संघर्ष की भूरी भूरी प्रशंशा की तथा उनके साथ जुड़कर इस आंदोलन  में शामिल होने  की इच्छा भी   जताई |

( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )


CONTACT FOR NEWS : JOURNALIST AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY