TODAY EXPRESS NEWS : भारतीय समन्वय संगठन (लक्ष्य) की मथुरा टीम ने ” लक्ष्य भीम चर्चा गांव गांव में ” अभियान के तहत एक कैडर कैम्प का आयोजन मथुरा के गोवर्धन के गांव महमदपुर में किया | जिसमे गांव के लोगो ने बढ़चढ़कर लिया | अगर बहुजन समाज को मजबूत करना है तो गांव गांव में भीम चर्चा करनी होगी यह बात लक्ष्य कमांडरों ने कही |
हरियाणा के फरीदाबाद से आई लक्ष्य कमांडर कविता जाटव ने महिलाओ की जागरूकता पर जोर देते हुए कहा कि जब तक बहुजन समाज की महिलाये जागरूक नहीं होंगी तब तक एक मजबूत बहुजन समाज की कामना नहीं की जा सकती | उन्होंने कहा कि जागरूकता के अभाव में बहुजन समाज की महिलाये अंधविस्वास में फांसी हुई हैं और परिणाम स्वरूप पूर्ण बहुजन समाज सामाजिक कुरूतियो में जकड़ा हुआ है | उन्होंने कहा कि अगर बहुजन समाज वास्तव में देश में अपनी स्थिति में सुधार चाहता है तो उसको अपनी महिलाओ को बराबरी का दर्जा देना होगा उनको भी शिक्षित करना होगा और सामाजिक क्षेत्र में महिलाओ को जागरूक करना होगा |
लक्ष्य युथ कमांडर धीरेन्द्र कुमार ने कहा कि बहुजन समाज के युवाओ को बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर की शिक्षाओं को गंभीरता से समझना होगा | उन्होंने डॉ अम्बेडकर की शिक्षाओ को विस्तार से समझाया और गांव वासियो से उन पर चलने के लिए अपील भी की | उन्होंने कहा कि बहुजन समाज को विकास के लिए घर घर भीम चर्चा करनी होगी | उन्होंने कहा कि देश में लक्ष्य की टीमें यह कार्य करने का प्रयास कर रहीं है।
लक्ष्य युथ कमांडर हरीश गौतम ने कहा कि हमें अपने परिवार की जिम्मेदारियों के साथ साथ समाज के अधिकारों के लिए भी संघर्ष करना चाहिए | उन्होंने दुःख प्रकट करते हुए कि आज भी बहुजन समाज के लोगो पर अत्याचारों की खबर सुनने में आती रहती है और कहीं से कोई आवाज नहीं आती है और यह और भी ज्यादा दुखद हो जाता है जब सरकारों में बैठे बहुजन समाज के नेता इन अत्याचारों पर अपना मुँह तक नहीं खोलते है |
उन्होंने कहा कि बाबा साहेब डॉ आंबेडकर के मानने वाले लोग लाचार नहीं है वो किसी भी शोषण का मुँह तोड़ जवाब देने की क्षमता रखते है | उन्होंने कहा कि लाचार तो वो स्वार्थी नेता है जो इन अत्याचारों पर अपना महुँ नहीं खिलते है | उन्होंने आवाहन करते हुए कहा कि आओ मिलकर इन स्वार्थी नेताओ का बहिष्कार करे | और इनके ढोंग से बचने का भी प्रयास करे |
लक्ष्य के एन.सी.आर. प्रभारी गंगा लाल गौतम ने लक्ष्य द्वारा चलाई जा रही सामाजिक जागरूकता के बारे में विस्तार से बताया और उन्होंने कहा कि देश में यह पहला संगठन है जो महिलाओ व् युवाओ को नेतर्त्व के लिए तैयार कर रहा है | उन्होंने लोगो से आवाहन करते हुए कहा कि वो लक्ष्य द्वारा चलाई जा रही इस सामाजिक क्रांति में जुड़े ताकि सामाजिक जड़ो को मजबूत किया जा सके | लक्ष्य कमांडर पन्ना लाल प्रधान ने सभी लोगो का धन्यवाद किया और आस पास के गाँवो में लक्ष्य को और मजबूत करने का अस्वासन दिया |
( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )