बस अड्डे पर प्रदर्शन कर रहे 43 कर्मचारियों को किया गिरफ्तार -निकाली बसों की हवा

0
1676

TODAY EXPRESS NEWS : सुबह 4:30 बजे लगभग 5 बस बस अड्डे से निकलने के बाद 40 – 50 यूनियन के आदमी बसों के आगे लेट गएऔर काफी बसों की टायरों की हवा निकाल भी दी मौके मौके पर सुबह 4:30 बजे एसडीएम राजेश कुमार यूनियन के अधिकारियों को समझाने की काफी कोशिश की लेकिन नाकाम रहने के बाद लगभग 40 यूनियन सदस्यों को मौके से उठाकर 31 सेक्टर स्थित पुलिस लाइन में पुलिस कस्टडी में भिजवा दिया गया  साथ ही जिन बसों के टायरों की हवा निकाली गई थी उन्हें सही करवा दिया गया है. मामले की जानकारी देते हुए हरियाणा रोडवेज फरीदाबाद के जीएम भूपेंद्र सिंह ने बताया कि यूनियन के पदाधिकारियों ने बसों की हवा निकाल दी है इसके अलावा उनकी गाड़ी की नंबर प्लेट तक तोड़ दी गई लेकिन उन्होंने पुलिस की मदद से यूनियन की हड़ताल को विफल कर दिया है और सुचारू रूप से बसें चल रही हैं ।

( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )


CONTACT FOR NEWS : JOURNALIST AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY