बल्लभगढ़ प्रेस क्लब का गठन

0
1028

टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ : बल्लबगढ़, 9 दिसम्बर। बल्लभगढ़ में बल्लभगढ़ प्रेस क्लब का गठन किया गया, जिसका प्रधान पत्रकार विनोद मित्तल और महासचिव जोगिंदर रावत को चुना गया।

बल्लभगढ़ के राजा नाहर सिंह महल में आयोजित प्रेस क्लब के गठन में कई समाचार पत्रों, न्यूज चैनलों तथा वेब पोर्टलों के पत्रकारों ने हिस्सा लिया। सभी ने सर्वसम्मति से जी न्यूज के पत्रकार विनोद मित्तल को प्रधान जबकि इंडिया न्यूज़ के वरिष्ठ पत्रकार जोगिंदर रावत को महासचिव चुना। पत्रकारों ने पत्रकार सुरेश बंसल को संरक्षक, अशोक जैन को चैयरमेन चुना जबकि उपप्रधान के लिए ओमदेव शर्मा को चुना गया। कोषध्यक्ष पद के लिए राजेंदर दहिया, सचिव बिजेन्दर फौजदार को चुना|

क्लब के महासचिव जोगिंदर रावत ने बताया की कार्यकारिणी सदस्यों की सूची बाद में जारी की जाएगी। इस मौके पर हरेन्दर नागर, प्रेम खान, मनोज राजपूत तथा रुपेश कुमार प्रमुख रूप से मौजूद थे। क्लब के प्रधान विनोद मित्तल ने इस मौके पर कहा कि पत्रकारों के हितों और उनके कल्याण के लिए वे सरकार और प्रशासन से तालमेल बनाकर उनके हितों को ध्यान में रखेंगे।

LEAVE A REPLY