बल्लभगढ में गणतत्रं दिवस समारोह की फुल ड्रैस एवं फाइनल रिर्हसल आज दशहरा ग्राउंड में करवाई गई.

0
743

TODAY EXPRESS NEWS / REPORT / AJAY VERMA / बल्लभगढ, 24 जनवरीः- उप मण्डल स्तरीय गणतत्रं दिवस समारोह की फुल ड्रैस एवं फाइनल रिर्हसल आज दशहरा ग्राउंड में करवाई गई। खण्ड शिक्षा अधिकारी प्रेमलता कोहरा ने ध्वजारोहण किया और मार्च पास्ट की सलामी ली। पैरेड कमाण्डर पुलिस उप निरिक्षक उधम सिंह ने शानदार मार्च पास्ट का नेतृत्व किया। इसके अन्तर्गत हरियाणा पुलिस की टुकडी के अलावा अग्रवाल कालेज से नेवल विंग, राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक विघालय से एन.सी.सी आर्मी, व एन.एस.एस की टुकडी तथा राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विधालय(माॅडल) बल्लभगढ की गल्र्ज गाइड की टुकडी शामिल रही। उपमण्डल के नौ स्कूलो के लगभग 700 छात्र-छात्राओं ने डीपी शिवकुमार व केवल सिंह के संचालन में सामूहिक पीटी प्रदर्शन, डम्बल व लेजियम शो की अन्तिम रिहर्सल की। सास्कृतिक कार्यक्रमों की कडी में सैनिक पब्लिक स्कूल ऊंचा गावं, डी0ए0वी0 पब्लिक स्कूल बल्लभगढ, राजकीय (आदर्श) कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विघालय, सैन्ट जान्स स्कूल, राजकीय माडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सैक्टर-55 तथा अग्रवाल कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विघालय बल्लभगढ के छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति की भावना से ओत प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस अवसर पर नायब तहसीलदार कन्हैया लाल, नोडल अधिकारी कुलदीप कुमार, शिक्षक कवि देवेन्द्र कुमार, अशोक त्यागी तथा पुलिस ट्रैफिक ताऊ विरेन्द्र सिहं बल्हारा उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY