बनवारीलाल सावित्रीबाई चैरिटेबल ट्रस्ट ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया

0
604

TODAY EXPRESS NEWS : जनवरी 2019 को राजस्थान भवन सेक्टर 10 में एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन बनवारीलाल सावित्रीबाई चैरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा किया गया। ट्रस्ट के चेयरमैन राहुल शर्मा( सन्नी भैया) ने बताया कि रक्तदान शिविर का दूसरी बार आयोजन किया जा रहा है जिसमें ज्यादा से ज्यादा संख्या में रक्तदान के लिए लोगों को प्रेरित किया जा रहा है और रक्तदान करने से लोगों को कितने फायदे होते हैं उसके बारे में जानकारी दी जा रही है। एक व्यक्ति के रक्त दान करने से कई लोगों की जिंदगी बचाई जा सकती है शहर की विभिन्न संस्थाओं से भी उन्होंने अपील की कि ज्यादा से ज्यादा संख्या लोगों को रक्तदान करने के लिए प्रेरित करना चाहिए। रक्तदान करने से हॉट ब्लॉक की संभावनाएं बहुत कम हो जाती है जिससे हमारा शरीर स्वस्थ रहता है और नए रक्त के संचार बहुत जल्दी हो जाता है। नितिन जिंदल ने बताया कि आज 80 यूनिट एकत्रित हुई हैं जिसमें संतो के गुरुद्वारे का महत्व पूर्ण सहयोग रहा है। आगे भी मानव मात्र की सेवा के लिए हम रक्तदान शिविर का आयोजन करते रहेंगे और लोगों को प्रेरित करते रहेंगे। आज के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विशेष रूप से चेयरमैन राहुल शर्मा ( सनी भैया) नितिन जिंदल, कमल शर्मा, संतोष अग्रवाल, हिमांशु शर्मा, ललित शर्मा,विमल शर्मा,बलवीर शर्मा,अशोक जोशी, सुमित गुप्ता, अंशुल गुप्ता, नितिन शर्मा, प्रमोद चोटिया, राकेश रोशन जोशी, मधुसूदन माटोलिया, राजेंद्र मूंदड़ा ,विमल खंडेलवाल, एवं संस्था के विभिन्न साथी गण एवं महिला सदस्य उपस्थित रहे।

( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )


CONTACT FOR NEWS : JOURNALIST AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY