“बदलाव” हमारी कोशिश ट्रस्ट की कोराली गांव मे एक और सफल कोशिश

0
816

TODAY EXPRESS NEWS ( Ajay verma )आज बदलाव हमारी कोशिश ट्रस्ट का एक और सेमिनार कोराली गांव के सरकारी स्कूल मे समपन्न हुआ जहाँ ट्रस्ट की संस्थापक सुषमा यादव ने स्कूल की 9,10 th की बालिकाओं को वुमंस हाईजीन के बारे मे समझाया साथ ही उन्होंने सभी को बताया के अगर हम खुद अपने शरीर का ध्यान रखेगे तभी एक स्वस्थ जीवन स्वस्थ समाज का निर्माण करेगे।हमे समझना होगा के हमारे लिए क्या सही है क्या गलत। कोराली गांव मे दो सरकारी स्कूल है एक 10th तक है और एक 12th के बच्चों का है हमारी ट्रस्ट ने उन सभी बच्चो को मेडिकेटेड सेनिटरी नेपकिन मुफ्त बाँटे साथ ही हम ने बच्चों की समस्याओं को भी सुना । सेमिनार करते हुए हम ने देखा के वहाँ बच्चे शर्म और संकोच के कारण अपनी बात कह भी नही पा रहे थे ।बहुत से बच्चे तो हमे वहाँ ऐसे भी मिले जो आज के टाईम मे भी कपड़ा इस्तेमाल कर रहे थे ।हम हैरान थे के आप के समय मे भी बहुत से गांव काफी पिछड़े हुए है ।स्कूल मे बात करने पर बच्चो के काफी सवाल थे जो हम ने शांति से हल करने की कोशिश की हम ने वहाँ के सरपंच से भी बात की थी हम ने उनको बताया के आप सरपंची जो खर्चा आते है उसमे से आप इन बच्चो की मदद कर सकते है लेकिन उन्होंने ये कह कर मना कर दिया के उनके पास इतना सरपंची पैसा नही आता जो हम बच्चो की मदद कर सके ।स्कूल मे RO तो क्या वाटर कूलर भी नही था बच्चे के लिए पिने के पानी का इंतजार भी अभी कुछ दिन पहले ही हो पाया है। हमारी संस्था की कोशिश रहेगी के हम उन बच्चो के लिए कुछ बेहतर कर पाऐ । हम आगे भी कोशिश करेंगे की हम इन बच्चों की मदद पाऐ।जितनी हाईजीन के बारे मे जागरूकता की जरूरत शहर मे है उससे कही ज्यादा जरूर गांव मे है ।मेरी आप सभी से प्रार्थना है आप हमारे साथ सहयोग करे हमारी ट्रस्ट मे मदद करे । आज हमारे साथ सेमिनार मे शामिल थे मोनिका यादव,हिमांशी यादव, सीता जी, योगेश जी स्कूल की अध्यापिका जी हमारी ट्रस्ट सभी का धन्यवाद करते है


CONTACT : AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY